Advertisement

सबसे पॉपुलर टूल MS Paint को अगले अपडेट हटाने जा रहा है माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने उन ऐप्लिकेशन्स की लिस्ट जारी की है जिसे Windows 10 के अगले क्रिएटर अपडेट में हटाया जाएगा. इस लिस्ट में Outlook Express और रीडर ऐप भी शामिल हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने 32 साल पुराने MS Paint को खत्म कर सकती है. लगभग तीन दशकों से चला आ रहा यह टूल कंप्यूटर सीखने और समझने की पहली कड़ी की तौर पर काम करता था.

दी गार्डियन की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक Windows 10 के क्रिएटर अपडेट में MS Paint का सपोर्ट नहीं देगी. सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने 1985 में Windows 1.0 के साथ MS Paint दिया था और तब से अभी तक यह चलन में है.

Advertisement

इसकी जगह अब पेंट 3डी ले सकता है जिसे कंपनी ने Windows 10 के पिछले क्रिएटर अपडेट यानी अप्रैल में जारी किया गया था. हालाकिं यह पेंट के मुकाबले थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन इसमें काफी फीचर्स हैं जो प्रोफेशनल हैं. अगर आप Windows 10 यूज करते हैं और क्रिएटर अपडेट इंस्टॉल किया है तो आप 3D पेंट टूल यूज कर सकते हैं.

अगर क्रिएटर अपडेट में न सिर्फ पुराना पेंट हटाया जाएगा बल्कि कुछ दूसरे पुराने टूल्स भी हटाए जा सकते हैं. 

माइक्रोसॉफ्ट ने उन ऐप्लिकेशन्स की लिस्ट जारी की है जिसे Windows 10 के अगले क्रिएटर अपडेट में हटाया जाएगा. इस लिस्ट में Outlook Express और रीडर ऐप भी शामिल हैं.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लोग पेंट के जरिए इस टूल को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. पेंट में लिख कर अपने बचपन की यादें शेयर कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लोग पेंट को हटाए जाने के फैसले से दुखी भी हैं और माइक्रोसॉफ्ट से ऐसा न करने की अपील भी कर रहे हैं.

Advertisement

एक्सपर्ट्स का मानना है कि लगभग तीन दशक पुराने और पॉपुलर पेंट टूल को हटाने के पीछे माइक्रोसॉफ्ट की स्ट्रैटिजी है. चूंकि कंपनी ने पहले से ही नया 3डी पेंट लॉन्च किया है, लेकिन लोग अभी पेंट को ही तरजीह देते हैं. ऐसे में 3डी पेंट का इस्तेमाल काफी कम हो रहा है, जबकि इसमें पेंट के मुकाबले कहीं ज्यादा फीचर्स हैं.

भले इसके पीछ माइक्रोसॉफ्ट की कोई भी स्ट्रैटिजी हो, लेकिन MS Paint का जाना लोगों को खलेगा जिसका उदाहरण अभी सोशल माडिया पर देखने को मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement