Advertisement

बाड़मेर में वायुसेना का मिग क्रैश, कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश

राजस्थान के बाड़मेर में शनिवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. मिग क्रैश होने के बाद विमान में सवार दोनों पायलटो ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई. इस क्रैश में किसी तरह के जान माल का नुकसान नही हुआ है.

पायलट ने दिखाई सूझबूझ पायलट ने दिखाई सूझबूझ
मोनिका शर्मा/शरत कुमार
  • बाड़मेर,
  • 10 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

राजस्थान के बाड़मेर में शनिवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. मिग क्रैश होने के बाद विमान में सवार दोनों पायलटो ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई. इस क्रैश में किसी तरह के जान माल का नुकसान नही हुआ है.

तकनीकी खराबी रही वजह
बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित मालियों की ढाणी में शनिवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मिग-21 विमान क्रैश हो गया. उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी के कारण आग लगते ही पायलट ने इसे आबादी से दूर मोड़ दिया. इसके बाद देश के सबसे पुराने फाइटर जेट ने हवा में ही आग पकड़ ली और यह गोता खाने लगा.

Advertisement

पायलट ने दिखाई सूझबूझ
खतरे को देख पायलट विमान को आबादी क्षेत्र से दूर मालियो की ढाणी की तरफ निकल गया और उसके बाद इसमें सवार दोनों पायलट ने सफलतापूर्वक इजेक्ट कर लिया. पायलट के कूदने के बाद बेकाबू हुआ फाइटर जेट जोरदार धमाके के साथ एक खेत में जा गिरा. प्रत्यदर्शी राणाराम के अनुसार नीचे गिरते ही विमान पूरी तरह से बिखर गया और आग के ढेर में बदल गया.

मौके पर पहुंचे अधिकारी
धमाका होते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. विमान गिरने के बाद आसपास के गांवो के लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बाड़मेर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला और एयरफोर्स के अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली. एसपी सिंगला ने बताया, 'बरहाल घटना उस वक्त हुई, जब विमान लैंड करने की कोशिश कर रहा था. बाड़मेर के मालियों की ढाणी के आगे मिग क्रैश होने के बाद पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना के कारणों की जांच में वायुसेना की टीम जुट गई है.'

Advertisement

जांच के आदेश
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान काफी लंबे समय से दुर्घटनाओं के शिकार होते रहे हैं. पिछले दो सालों में चार मिग विमान राजस्थान में क्रैश हो चुके हैं. वायुसेना ने मिग क्रैश के मामले में कोर्ट ऑफ इन्कावयरी के आदेश दिए हैं. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन के पास मिग ट्रेनिंग की उड़ान पर था और हादसे के वक्त दो पायलट विमान में मौजूद थे जो सुरक्षित इजेक्ट कर गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement