Advertisement

IPL में मेंटर के रूप में लौट सकता हूं: शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि भविष्य में इस तरह की संभावना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में ‘मेंटर’ के रूप में वापसी कर सकते हैं.

क्या दोबारा आईपीएल में नजर आएंगे वॉर्न? क्या दोबारा आईपीएल में नजर आएंगे वॉर्न?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि भविष्य में इस तरह की संभावना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में ‘मेंटर’ के रूप में वापसी कर सकते हैं क्योंकि उहोंने राजस्थान रॉयल्स के साथ पहले तीन सत्र में कप्तान की भूमिका का काफी लुत्फ उठाया.

आईपीएल 8 में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे फाइनल के दौरान वॉर्न ने लाइव बातचीत के दौरान आईपीएल कमेंटरी पैनल से कहा, ‘मैं खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि मेंटर की भूमिका काम कर सकती है.’

Advertisement

इस महान स्पिनर ने कहा कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स के साथ बिताए समय की कमी खल रही है. वॉर्न की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल के पहले टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement