Advertisement

पंजाब: प्रवासी मजदूरों के लौटने से परेशान किसान, बोले- खेती में बढ़ी परेशानी

देश के अलग-अलग हिस्सों से लॉकडाउन के बीच करोड़ों मजदूर अपने गांव वापस आ गए हैं. ऐसे में अब जब अनलॉक हुआ है, तो कई जगह पर मजदूरों की कमी हो रही है.

खेती में हो रही है परेशानी खेती में हो रही है परेशानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

  • प्रवासी मजदूरों के लौटने से खेती में दिक्कत
  • पंजाब में कई किसानों को हो रही परेशानी

देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी मजदूर लौटकर अपने घर वापस लौट आए हैं. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, अबतक देश में लॉकडाउन के बाद एक करोड़ से अधिक प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं. लेकिन इसी के साथ ही कई तरह के संकट भी आ गए हैं. क्योंकि जहां से मजदूर आए हैं अब वहां पर काम का संकट पैदा हो गया है. पंजाब में किसान परेशान हैं क्योंकि मजदूर वापस चले गए हैं और अब खेती करने में मुश्किल आ रही है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

पंजाब के लुधियाना में किसान जुगराज सिंह का कहना है कि जब से प्रवासी मजदूर गए हैं, तभी से खेती में कई परेशानी झेलनी पड़ रही है. अधिकतर मजदूर वापस लौट गए हैं, लेकिन जो बचे हैं वो काफी ज्यादा पैसे मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग मशीन से काम नहीं करवा सकते, क्योंकि उसका खर्च 10 से 12 लाख रुपये तक आता है.

बता दें कि इससे पहले भी पंजाब के कई हिस्सों से इस तरह की शिकायत सामने आ रही थी. जहां पर किसानों को खेती में मुश्किल आ रही है. सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि फैक्ट्री और कंपनी के मालिक भी यही मुश्किल झेल रहे हैं, क्योंकि मजदूर घर लौट चुके हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बीते दिनों पंजाब में एक फैक्ट्री मालिक ने कई बसों को किराये पर लेकर उत्तर प्रदेश से अपने मजदूरों को वापस बुलाया, इसके लिए पूरा किराया दिया और साथ ही अधिक पैसा भी दिया. ऐसे में कई तरह का संकट किसान हो या फैक्ट्री मालिक इस तरह का संकट आ रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दूसरी ओर प्रवासी मजदूर जहां अपने गांव वापस जा रहे हैं, तो उनके सामने वहां पर काम मिलने का संकट है. ऐसे में मुश्किल में आकर कई मजदूर वापस वहां जा भी रहे हैं, जहां से वो लॉकडाउन के वक्त लौटे हैं. क्योंकि उसके सिवा कोई चारा भी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement