Advertisement

'हीर तो बड़ी सैड गाने के लिए मिका ने इम्तियाज, रहमान को कहा शुक्र‍िया

गायक मीका सिंह ने इम्तियाज अली की आगामी फिल्म 'तमाशा' का नया गीत 'हीर तो बड़ी सैड है' में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर रहमान का साथ दिया है.

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर
पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

गायक मीका सिंह ने इम्तियाज अली की आगामी फिल्म 'तमाशा' का नया गीत 'हीर तो बड़ी सैड है' में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर रहमान का साथ दिया है.

उन्होंने इस अवसर के लिए निर्देशक और संगीतकार का आभार व्यक्त किया. मीका ने सोमवार को पंजाबी रेडियो चैनल के लान्च इवेंट में कहा, 'खूबसूरत गायन की पेशकश के लिए रहमान साहब और इम्तियाज अली का धन्यवाद. इसके साथ इरशाद कामिल का भी धन्यवाद उन्होंने अद्भुत गाना लिखा.'

Advertisement

यह गाना रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है. दीपिका इस गाने में जिंदगी के सैड, हैपी और मैड तीनों रंगों में नजर आ रही हैं.

मीका ने कहा, 'पहली बार मैंने रणवीर कपूर के लिए गाया और रणवीर ने जोश और उत्साह के साथ इसे पूरा किया. गाने में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मैं संतुष्ट हूं कि लोगों को यह गाना पसंद आया.'

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज होगी.

देखें फिल्म 'तमाशा' का गाना हीर तो बड़ी सैड है:

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement