Advertisement

माइली सायरस ने गुदवाए दो नए टैटू, इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीरें

अमेरिकी सिंगर माइली सायरस अपने टैटू के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने हाल ही में उन्होंने दो नए टैटू गुदवाए हैं, जिनमें से एक आधा चांद है और दूसरा एक गाने के बोल.

Miley Cyrus Miley Cyrus
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

अमेरिकी सिंगर माइली सायरस अपने टैटू के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने हाल ही में उन्होंने दो नए टैटू गुदवाए हैं, जिनमें से एक आधा चांद है और दूसरा एक गाने के बोल.

उन्होंने मशहूर टैटू आर्टिस्ट बैंग बैंग से टैटू बनवाया और बदले में बैंग बैंग के अंगूठे पर यही डिजाइन खुद उकेरा. तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं आज खुद टैटू आर्टिस्ट बन गई.'

Advertisement

अमेरिकी सिंगर माइली सायरस ने अपने अलास्काई कुत्ते फ्लॉयड की याद में भी टैटू गुदवा रखा है. 21 साल की सिंगर एक हाउस पार्टी में थी, जब दोस्तों ने उनसे कुत्ते की याद में टैटू बनवाने को कहा. माइली के अलास्काई मूल के कुत्ते फ्लॉयड को अप्रैल में एक भेड़िए ने मार डाला था.

माइली ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं. माइली का दूसरा टैटू कहता है, 'लव यर ब्रेन'. यह फ्लेमिंग लिप्स एलबम के ओह माय गॉड के बोल से लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement