Advertisement

मिलिंद सोमन ने ज्यूरिख ट्रायथलॉन में जीता 'आयरनमैन' का खिताब

अपने चर्चित वीडियो सॉन्ग 'मेड इन इंडिया' को मॉडल व एक्टर मिलिंद सोमन ने ज्यूरिख ट्रायथलॉन में साबित कर दिखाया है. 19 जुलाई को स्वीटजरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित हुए सबसे कठिन ट्रायथलॉन इवेंट में मिलिंद ने भाग लिया था.

मॉडल व एक्टर मिलिंद सोमन मॉडल व एक्टर मिलिंद सोमन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

अपने चर्चित वीडियो सॉन्ग 'मेड इन इंडिया' को मॉडल व एक्टर मिलिंद सोमन ने ज्यूरिख ट्रायथलॉन में साबित कर दिखाया है. 19 जुलाई को स्वीटजरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित हुए सबसे कठिन ट्रायथलॉन इवेंट में मिलिंद ने भाग लिया था.

वर्ल्ड ट्रायथलॉन कारपोरेशन के इस इवेंट में 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180.2 किलोमीटर साइकिलिंग और 42.2 किलोमीटर दौड़ शामिल होती है. जो शख्स इस प्रतियोगिता को 16 घंटे से कम समय में पूरा कर लेता है, उसे 'आयरनमैन' का खिताब दिया जाता है. इंडिया का नाम रोशन करते हुए मिलिंद सोमन ने इसे 15 घंटे 19 मिनट में पूरा कर लिया.

Advertisement

मिलिंद के अलावा 4 और भारतीयों ने यह रेस पूरी की. इन सबके बीच सबसे शानदार प्रदर्शन रहा पुणे के डॉ. कौस्तुभ राडकर का, जिन्होंने यह रेस 12 घंटे 32 मिनट में पूरी की. डॉ. कौस्तुभ राडकर का यह 12वां आयरनमैन खिताब था. इसके साथ ही उन्होंने 2017 में होने वाली हवाई आयरनमैन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी अपनी जगह बना ली है.

अपनी इस उपलब्धि से मिलिंद बहुत उत्साहित हैं. मिलिंद ने बताया, '50 साल कि उम्र में यह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. लेक ज्यूरिख में तैरना काफी रोमांचक रहा. 42 किमी की दौड़ भी मेरे लिए नई नहीं थी. लेकिन मुझे 8 घंटे में साइकिलिंग पूरी करनी की थी और यही काम मेरे लिए नया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement