Advertisement

सोपोर: दोनों हिजबुल आतंकी ढेर, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर

सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद बोमाई गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

सोपोर के बोमाई गांव में एनकाउंटर सोपोर के बोमाई गांव में एनकाउंटर
स्‍वपनल सोनल/अशरफ वानी
  • जम्मू,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ में दोनों दहशतगर्द ढेर हो गए हैं. हालांकि इसके बाद स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई.

बताया जाता है कि आतंकियों के मारे जाने के बाद आसपास के गांव से बड़ी संख्या में युवक एनकाउंटर वाले इलाके में जमा हो गए.  उन्होंने सुरक्षा बलों पर पत्थर भी फेंके. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

Advertisement

बताया जाता है कि सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद बोमाई गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. करीब घंटे भर की खोजबीन के बाद आतंकी एक घर में छिपे हुए पाए गए. इससे पहले की सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ते, आतंकियों से दूसरी ओर से फायरिंग शुरू कर दी.

समय रहते सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान दोनों आतंकियों को मार दिया गया है. आतंकियों का संबंध हिजबुल मुजाहिदीन से है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement