Advertisement

कश्मीर में CRPF कैंप पर आतंकी हमला, PAK ने LoC पर तोड़ा सीजफायर

आतंकवाद का पनाहगाह पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वह लगातार सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है और सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. गुरुवार को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के कैंप पर एक बार फिर से हमला कर दिया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण/अशरफ वानी
  • कुपवाड़ा,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

आतंकवाद का पनाहगाह पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वह लगातार सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ करा रहा है और सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. गुरुवार को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के कैंप पर एक बार फिर से हमला कर दिया.

इस बार आतंकियों ने कुपवाड़ा के अवंतीपुरा के CRPF कैंप पर हमला बोला. यह कैंप अवंतीपुरा के पंजगाम रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया.

Advertisement

सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान भी चला रहे हैं. CRPF कैंप पर आतंकियों ने दूर से फायरिंग की. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

इससे पहले आतंकियों ने श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप और जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर हमला किया था. जम्मू के सुंजवां कैंप पर हुए हमले में छह जवान शहीद हुए थे, जबकि श्रीनगर में हुए हमले में एक जवान शहीद हुआ था. सुंजवां आर्मी कैंप पर हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तानी थे. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद बयान जारी करके इसकी जानकारी दी थी. 

पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी में सीजफायर तोड़ा

जहां एक ओर आतंकी अवंतीपुरा के CRPF कैंप पर फायरिंग कर रहे हैं, तो दूसरी ओर जम्मू के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की जा रही है और गोला दागे जा रहे हैं. इसका भारतीय सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय जवानों का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है, ताकि सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ करा सके. हाल ही में पाकिस्तान पुंछ, राजौरी सेक्टर, कृष्णा घाटी समेत अन्य सीमावर्ती इलाकों में कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है.

LoC पर अब तक पाक के 20 जवानों की मौत

भारतीय सेना ने साल 2018 में पाकिस्तान सीमारेखा पर सतर्कता दिखाते हुए संघर्ष विराम का जवाब दिया है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में अब तक 20 पाक सैनिकों की मौत हुई है. इसके अलावा सात पाक सैनिक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. भारतीय सेना पाकिस्तानी सीमा में तीन किमी अंदर तक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाती है. सूत्रों के मुताबिक कम से कम 375-400 आतंकी घुसपैठ की ताक में हैं. वहीं, घाटी में जारी भारतीय सेना के ऑपरेशन ऑलआउट में 218 आतंकी मारे जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement