Advertisement

कश्मीर: PDP विधायक पर दूसरी बार जानलेवा हमला, आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड

रविवार को जम्मू कश्मीर में भाजपा सहयोगी महबूबा मुफ्ती सरकार के विधायक मजीद के घर पर देर शाम ग्रेनेड से हमला किया. बता दें कि हमला कुलगाम के नूराबाद स्थित विधायक मजीद के घर पर हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अजीत तिवारी
  • जम्मू,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

जम्मू कश्मीर में पीडीपी विधायक मजीद पद्दर के घर पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने विधायक के घर पर ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि, हमले में किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.

रविवार को जम्मू कश्मीर में भाजपा सहयोगी महबूबा मुफ्ती सरकार के विधायक मजीद के घर पर देर शाम ग्रेनेड से हमला किया. बता दें कि हमला कुलगाम के नूराबाद स्थित विधायक मजीद के घर पर हुआ.

Advertisement

हमले के वक्त मजीद घर पर नहीं थे. हमले के बाद मजीद के घर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि, हमले के कारण इलाके में तनाव का माहौल है, लोग डरे हुए हैं.

यह पहला मौका नहीं है जब मजीद को या उनके घर को आतंकियों ने निशाना बनाया हो. इससे पहले अक्टूबर 2017 में मजीद पद्दर के सुरक्षा काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था वहीं, कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

बता दें कि, करीब 24 घंटे पहले शनिवार की देर शाम आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक पुलिस थाने पर भी ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. शनिवार की देर शाम श्रीनगर के क्राल खुद पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला हुआ. हमले के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई. इसमें पुलिस के दो जवान जख्मी हो गए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement