Advertisement

J-K: अनंतनाग में CRPF दल पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

हफ्तेभर में यह तीसरा मौका है जब घाटी में सीआरपीएफ के दस्ते को निशाना बनाया गया है. इससे पहले सोमवार को पुलवामा में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया था.

घाटी में सुरक्षाकर्मी, फाइल फोटो घाटी में सुरक्षाकर्मी, फाइल फोटो
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 13 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. यहां के अचबल चौक पर आंतकियों ने करीब 10 मिनट तक CRPF के जवानों पर गोलियां बरसाईं और उसके बाद भाग खड़े हुए. गोलीबारी में घायल 2 जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए जबकि 2 जवान अस्पताल में भर्ती हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisement

हफ्तेभर में यह तीसरा मौका है जब घाटी में सीआरपीएफ के दस्ते को निशाना बनाया गया है. इससे पहले सोमवार को पुलवामा में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया था. इसी दिन त्राल इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने गस्त कर रही पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड फेंका था. आतंकियों ने यहां CFPF के वाहन को भी निशाना बनाया था.

घाटी में लश्कर कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी के बाद भी सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. सुरक्षाबलों के मुताबिक हमलावरों में पत्थरबाजों के भेष में आतंकी भी भीड़ का हिस्से थे. इस कार्रवाई में 3 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई थी. पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों पर हमले की वारदातों में इजाफा हुआ है और लगातार सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement