Advertisement

JK: 15 दिनों में छठी बार मोबाइल टावर पर ग्रेनेड से हमला

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार को मोबाइल टावर पर ग्रेनेड से आतंकियों ने हमला कर दिया. पिछले 15 दिनों में यह छठा मौका है जब मोबाइल टावर को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 30 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:39 AM IST

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार को मोबाइल टावर पर ग्रेनेड से आतंकियों ने हमला कर दिया. पिछले 15 दिनों में यह छठा मौका है जब मोबाइल टावर को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है.

इससे पहले शनिवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि घाटी में मोबाइल टावरों पर किए गए हालिया हमलों के पीछे आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ था.

Advertisement

पुलिस महानिदेशक के. राजेंद्र कुमार ने बताया था कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन का उन हमलों के पीछे हाथ था जिनमें दो लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा था, ‘हमारी सूचना के मुताबिक यह हिजबुल मुजाहिदीन है. बेशक यह ऐसा कर रहा है.’ संदिग्ध आतंकवादियों ने सोपोर कस्बे में सोमवार को बीएसएनएल फ्रेंचाइजी के एक कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी और दो लोगों को घायल कर दिया था.

डीजीपी ने बताया कि हमले के दौरान बाधित हुई दूरसंचार सेवाएं जल्द ही बहाल हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हमने सोपोर का दौरा किया और अपने अधिकारियों और नागरिकों के साथ एक बैठक की, जो हमसे कह रहे हैं कि वे मुश्किलों का सामना कर रहे हैं उनके कारोबार प्रभावित हुए हैं और बाहर पढ़ने वाले छात्रों से भी उनके परिवार के लोगों को संपर्क करने में मुश्किलें आ रही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमने एक खाका बनाया है. इसमें कुछ वक्त लगेगा लेकिन चीजें सामान्य हो जाएंगी.’ कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करी है और सुनिश्चित करेगी कि कानून कायम हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement