Advertisement

#Mindrocks17: आयुष्मान खुराना बोले- अपने पार्टनर को अच्छे से जानना है तो किसी ट्रिप पर जाएं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं को ध्यान रखना होगा कि हम गंदगी न फैलाएं और कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार रहें. स्मृति ने कहा कि मुझे डर नहीं लगता कि असफलता को लेकर मुझे डर नहीं लगता. शुरुआत में मुझे संघर्ष करना पड़ा, लेकिन सफलता आपसे दूर नहीं रह पाती.

माइंड रॉक्स में अपने आयकन से हो रूबरू माइंड रॉक्स में अपने आयकन से हो रूबरू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

इंडिया टुडे पर युवाओं के लिए खास माइंड रॉक्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के कुछ प्रतिष्ठित नेता और सेलेब्रेटीज़ अपनी सफलता की कहानी साझा किया. यहां दर्शक भी अपने पसंदीदा नेताओं और सेलेब्रेटीज़ से सीधे मुखातिब हुए. इसके अलावा इस कार्यक्रम में होगा खूब सारा नाच-गाना और मधुर संगीत, जहां युवा दर्शक भी मंच पर अपना जौहर दिखा सकेंगे.

Advertisement
माइंड रॉक्स प्रोग्राम

10.00- 10.30: ओपनिंग कॉन्सर्ट

10.30- 10.40: वेलकम स्पीच

10.40-11.20: लेसन फ्रॉम मिनिस्टर- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

माइंड रॉक्स के लेसन फ्रॉम मिनिस्टर सेशन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के खिलाफ युवाओं को खड़ा होना होगा. उन्होंने न्यू इंडिया युवाओं का होगा, उनके कल्पना का होगा. जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध नहीं होगा. इस सपने को साकार करने के लिए युवाओं का साथ चाहिए. युवा जब न्यू इंडिया में हिस्सेदार होंगे, तो न्यू इंडिया का कांसेप्ट अपने बन जाएगा.

उन्होंने कहा कि आपकी राजनीति से किसी व्यक्ति का जीवन बदलता है, तो यही आपकी सफलता है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनता से जुड़ाव कट गया है.राहुल गांधी के वंशवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पैदाइश के आधार पर यह किसी का विशेषाधिकार नहीं है. 'जानते हो मेरा बाप कौन है...' वाला दौर खत्म होना चाहिए.

Advertisement

11.20-11.45: हिटिंग बायस फॉर ए सिक्स- वेद कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी

इस सेशन में शामिल क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने कहा, देश में पिछले 4-5 सालों के दौरान क्रिकेट सही दिशा में बढ़ रहा है. वहीं स्मृति मंधाना ने कहा कि नई पीढ़ी की लड़कियां अब मिताली राज बनना चाहती हैं. वहीं वेदा कृष्णमूर्ति ने बताया कि कैसे उन्होंने क्रिकेट के लिए बचपन में ही घर छोड़ दिया था. इस दौरान कृष्णामूर्ति ने ऋतिक रोशन के गाने 'एक पल का जीना' पर कुछ डांस मूव्स भी दिखाए.

11.45-12.00: लिविंग लाइफ ऑन द एज- अभिनेता संजय दत्त

संजय दत्त ने युवा दिनों की यादें दोहराई. यहां उन्होंने कहा- खुशनसीब हूं, ड्रग्स की लत से निकल पाया.उन्होंने बताया कि कॉलेज के दौरान उन्हें ड्रग्स की लत गई थी, जिससे निकलने में उन्हें 10 साल लग गए. उन्होंने कहा, लोगों और खासकर महिलाओं का प्यार पाना अच्छा लगता है. एक वक्त एक वक्त मैं तीन महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में था. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा, मेरी गलतियों से सीखें, हमेशा अपने मां-बाप की सुनें.

12.00- 12.30: लर्निंग टू लाफ एट योरसेल्फ- स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा

स्टैंडअप कॉमेडियन कामरा ने कहा, मुझे अपशब्दों से फर्क नहीं पड़ता. मेरी अपनी आजादी है और उनकी (अपशब्द कहने वालों की)  अपनी आजादी है. जब आप अपने विचार रखते हो, तो दूसरों के भी विचार सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए. वहीं नोटबंदी को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, अगर मैं पीएम होता, और मुझसे नोटबंदी के बारे में पूछा जाता, तो मैं बस कहता- सॉरी!

Advertisement

12.30- 12.50: द नॉट सो इडियट बॉक्स- विवेक ओबरॉय, तनुज विरवानी, निधि सिंह

विवेक ओबरॉय ने इस सेशन में अपनी आने वाली वेब सीरीज 'इंसाइड एज' के बारे में बताया. इसके साथ ही विवेक, तनुज वीरवानी और अभिनेत्री निधि सिंह प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान के गाने 'ओ हमदम सुनियो रे' पर डांस कर लोगों का मन मोह लिया.

12.50-13.30: लंच

13.30-14.00: हाउ टू बी ए स्टार- अभिनेता वरुण धवन

अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि आज दर्शक एक एक्टर को कई भूमिकाओं में देखता चाहते हैं. दर्शकों के प्यार से ही कोई अभिनेता सफल बनता है. उन्होंने साथ ही कहा, आज 'सुपरस्टार' का तमगा बेहद आसानी से दे दिया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने अपने डांस स्किल से कार्यक्रम में शानदार समा बांध दिया.

14.00-14.30: डिस्कवरी ऑफ इंडिया- जागृति के चेयरमैन शशांक त्रिपाठी

जागृति के चेयरमैन शशांक त्रिपाठी ने कहा कि हमें जॉब पैदा करना चाहिए. भारत को उद्योग के जरिए व‍िकास के मार्ग पर आगे ले जाने का प्रयास किया जाना चाहिए. महात्मा गांधी को कोट करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि उद्देश्य को ढूंढे, जरिया अपने आप मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि जागृति पूरे भारत की 15 दिन की ट्रेन यात्रा है. इसका मकसद भविष्य के लीडर्स को तैयार करना और उन्हें प्रेरणा देना है.

Advertisement

14.30-15.00: द मूड ऑफ द यूथ- डूसू अध्यक्ष रॉकी तूसीद(NSUI),  कोटा यूनिवर्सिर्टी छात्र संघ अध्यक्ष पिंकेश मीणा (ABVP)

एनएसयूआई के छात्र नेता और दिल्ली यूनिवर्स‍िटी स्टूडेंट यूनियन के प्रेस‍िडेंट रॉकी तुसीद ने कहा कि राजनीति मुद्दों पर बेस्ड होनी चाहिए. साथ में यह भी कहा कि नोटबंदी से देश को काफी नुकसान हुआ. युवाओं को अब नोटबंदी की वजह से बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एबीवीपी के छात्र नेता पिंकेश मीणा ने कहा कि वह स्टूडेंट पॉलिटिक्स के बाद भी लोगों की सेवा करते रहना चाहेंगे.

15.00- 15.30: बॉलीवुड की बर्फी- अभिनेत्री कृति सैनन

कृति सैनन ने कहा कि उन्हें डांस करना काफी पसंद है. साथ ही उन्हें बरेली की बर्फी में बदमाश टॉम बॉय वाला निभाकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने बॉलिवुड में ह‍िरोइनों के स्टीरियोटाइप रोल पर कहा कि चीजें बदल रही हैं. हालांकि यह प्रोसेस काफी धीमी गति से हो रहा है. बॉडी शेमिंग पर सैनन ने कहा कि यह गलत बात है. यह एक्ट्रेस और लड़कियों के साथ ज्यादा होता है. हालांकि यह जरूर है कि हम जिस इंडस्ट्री में हैं, वहां आपको अच्छा दिखना जरूरी होता है. उनके अनुसार बॉलिवुड में बेस्ट एक्टर शाहरुख खान हैं. माधुरी दीक्षित उनके अनुसार बॉलिवुड की बेस्ट एक्ट्रेस हैं. पसंदीदा डायरेक्टर के नाम पर उन्होंने विशाल भारद्वाज का नाम लिया.सैनन ने युवाओं से कहा कि‍ हार से न घबराएं. हार से आप मजबूत बनते हैं. वहीं उन लोगों की न सुने जो आपकी हिम्मत तोड़ने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

15.30-16.00: स्वाइपिंग फॉर लव- टिंडर इंडिया हेड तरु कपूर, ट्रूली मैडली संस्थापक सचिन भाटिया

ट्रूली मैडली संस्थापक सचिन भाटिया ने बताया कि डेटिंग ऐप पर पुरुष और महिलाओं का रेश्यो 70:30 प्रतिशत है. टिंडर इंडिया हेड तरु कपूर ने ऐप में मैच को लेकर राय दी कि डेटिंग एप पर आप बायो में सच लिखें, हां यह जरूर है कि बायो इंट्रेस्टिंग हो. डीपी में स्माइल जरूर हो. सचिन भाटिया ने बताया कि ऑनलाइन डेटिंग भारत में अभी भी टैबू है, डेटिंग ऐप इन्हीं को दूर करने की कोशिश कर रही है. ट्रूली मैडली जल्द एलजीबीटी कम्युनिटी के लिए डेल्टा नाम की डेटिंग ऐप लॉन्च करने जा रही है. तरु कपूर ने बताया कि ट‍िंडर के जरिए लोगों ने न सिर्फ रोमांटिक पार्टनर्स को पाया है बल्कि कई लोगों ने अनजाने शहर में दोस्त भी बनाए हैं.

16.00- 16.30- पॉलिटिक्स एज़ ए प्रोफेशन- बीजेडी सांसद कलिकेश सिंह देव, कांग्रेस सांसद गोरव गोगोई, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि राजनीति में कोई कैसे भी आए, लेकिन काम तो करना होगा. उन्होंने युवाओं को पॉलिटिक्स में आने को कहा. उनके अनुसार राजनीति में आने बाद ही पता चलेगा कि देश काफी मुश्क‍िल हालातों से गुजर रहा है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बताया कि कांग्रेस में वंशवाद का आरोप गलत है. सोनिया गांधी हो या इंदिरा गांधी सभी ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए संघर्ष किया है. गौरव गोगोई ने कहा कि बीजेपी का आरोप गलत है, खुद उनकी पार्टी में काफी वंशवाद है. बीजेडी सांसद कलिकेश सिंह देव ने कहा कि जो लोग पॉलिटिकल फैमिली से आते हैं, उन्हें शुरुआत में जरूर आसानी से पब्ल‍िसिटी और माइलेज मिलती है.

Advertisement

16.30-17.00- जॉब्स इन आईटी- एचसीएल वरिष्ठ एचआर उपाध्यक्ष सुब्रत चक्रवर्ती, माइक्रोसॉफ्ट एचआर हेड इरा गुप्ता, योगेश मिश्रा- थॉमस एसेसमेंट के उपाध्यक्ष, नॉकरी.कॉम के सहसंस्थापक हितेश ओबेरॉय, श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पंकज अग्रवाल

एचसीएल वरिष्ठ एचआर उपाध्यक्ष सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि आने वाले युवाओं को नेक्स्ट जेन स्कील पर ध्यान देना चाहिए और इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह तैयार होकर आएं. माइक्रोसॉफ्ट एचआर हेड इरा गुप्ता न्यू इंडिया के लिए अनलर्न और रीलर्न जैसी एबिलिटी जरूरी है. थॉमस एसेसमेंट के उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि रेज्युमे में हॉबी सेक्शन में लव एफएम म्यूजिक जैसी चीजें न डालें. नौकरी.कॉम के सहसंस्थापक हितेश ओबेरॉय ने कहा कि पॉज‍िटिव रवैया सफलता के लिए बहुत जरूरी है. श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि युवाओं का न सिर्फ लर्न करना चाहिए, बल्कि डिलीवर करने की भी क्षमता रखनी चाहिए.

17.00- 17.30- बिकमिंग ऐन एंटरप्रेन्योर- हाइक के सीईओ केविन भारती मित्तल

हाइक के सीईओ केविन भारती मित्तल ने कहा कि आप कुछ भी करें लोग आपको जज करेंगे. इसलिए आप जो करना चाहें करें, लोग क्या सोचेंगे इसकी परवाह न करें. जिंदगी में आने वाले मौकों पर आप कैसे रिएक्ट करते हैं उसी का नाम जिंदगी है. हम हाइक में भी लोगों को गलत साबित करने की कोशिश करते हैं. आंत्रप्रेन्योर को 3-4 साल संयम बरतने की जरूरत होती है. आन्त्रप्रेन्योर को अपने विजन के बारे में कॉन्फिडेंट रहना चाहिए. टेक्नॉलजी क्षेत्र के आंत्रप्रेन्योर लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह नई टेक्नॉलजी को उसके शुरुआती दिनों में पहचान लें, क्योंकि कोई भी नई टेक्नॉलजी एक न एक दिन पुरानी हो जाएगी.

Advertisement

17.30-18.00- डांस लाइन नो वन इज वॉचिंग- डांसर व कोरियाग्राफर टेरेंस लुइस

टेरेंस लुइस ने कहा कि हमें रोज डांस करना चाहिए. हमारे भगवान भी डांस करते थे, चाहे वह शिव का तांडव हो या कृष्ण की रासलीला. युवाओं को राय दी कि कूल बनने की चक्कर में न पड़े, पीयर प्रेशर में न आएं. कूल चीजें वह है जो आप करना चाहते हैं. वहीं चीजें करें जो आपका दिल कहे. सभी से सलाह लें, करें अपने दिल की. किसी को नजर में गिराएं नहीं और किसी पर निर्भर न रहें.

टेरेंस लुइस ने प्रोग्राम में पहुंचे युवाओं को डांस स्टेप भी सि‍खाया.

18.00-18.30 मूवीज़ एंड म्यूजिक- अभिनेता आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने युवाओं को मेसेज दिया कि सूरत पर मत जाओ सीरत पर जाओ. आपकी पर्सनैलिटी खूबसूरती से ज्यादा मैटर करती है. आयुष्मान ने कहा कि उन्हें हिंदी काफी पसंद है, हिंदी में थिएटर किया, कविता लिखता हूं. आयुष्मान ने नेपोटिज्म के बारे में कहा कि मैं आउटसाउडर होने से खुश हूं. मुझे इसका फायदा मिला है. इसी वजह से स्क्रीप्ट चुनने के दौरान मैं आम दर्शकों की तरह सोच सकता हूं. नेपोटिज्म बॉलिवुड के साथ दूसरे जगहों पर भी होता है. हालांकि अंत में टैलंट ही बच पाता है. आयुष्मान ने लड़कि‍यों को डेट टिप्स देते हुए कहा कि वह अगर किसी लड़के को अच्छे से समझना चाहती हो तो उसके साथ एक बार ट्रेवल करे.

18.30-19.00- समाप्ती 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement