Advertisement

Mind Rocks: अपनी मार्केटिंग नहीं कर पाए, इसलिए हारे चुनाव- अखिलेश

माइंड रॉक्स इवेंट में अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिलसिलेवार हमला बोला. उन्होंने फूलपुर और कैराना चुनाव में बीजेपी की हार पर चुटकी ली और महंगाई, नोटबंदी, आतंकवाद जैसे मुद्दों के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार बताया.

माइंड रॉक्स इवेंट में राहुल कंवल के साथ अखिलेश यादव माइंड रॉक्स इवेंट में राहुल कंवल के साथ अखिलेश यादव
रविकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

दिल्ली में शनिवार को आयोजित इंडिया टुडे के माइंड रॉक्स इवेंट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि योगी जी काम नहीं कर रहे हैं, वो लोगों को यह बता रहे हैं कि गन्ना बोने से डायबिटीज हो जाएगी. वो कह रहे हैं कि बंदर परेशान कर रहे हैं तो हनुमान चालीस पढ़ें. अखिलेश ने यह भी कहा कि पिछले चुनाव में हम और हमारी पार्टी अपनी मार्केटिंग न कर पाने की वजह से  हार गए.

Advertisement

योगी सरकार के बारे में उन्होंने कहा, ये सरकार बच्चों को ऑक्सीजन नहीं दे सकी, यह सरकार बच्चों की मौत की जिम्मेदार है. सरकार काम करेगी तो हम उसे नहीं घेरेंगे. बीजेपी एक सड़क बता दे, जो इन्होंने हमसे अच्छी बनाई हो. इतने बड़े देश के पीएम केवल 9 किमी सड़क का उद्घाटन करते हैं.

'बीजेपी ने इंसान को इंसान से लड़ाया'

अखिलेश ने कैराना और फूलपुर में बीजेपी की हार पर कहा कि यूपी के चुनाव के नतीजे देखिए. यहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने इलाके में हार गए. बीजेपी ने जहां अपनी प्रयोगशाला में इंसान को इंसान से लड़ाया, वहीं ये हार गए. ये कहते हैं कि एमएसपी दे रहे हैं, बताएं कि आलू और मक्के के लिए एमएसपी कहां है. इन्होंने न तो नौकरियां दी और छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले लैपटॉप बंद कर दिए.

Advertisement

'देश को नए पीएम की जरूरत है'

प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नए पीएम की जरूरत है. इसकी वजह उनके दो बड़े फैसले हैं. उन्होंने 500-1000 के नोट बदलवा दिए. कहा कि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. वहां लोग लाइनों में लगे-लगे मर गए. बैंक में बच्चा पैदा हो गया, हमने उसका नाम खजानची रख दिया. उसकी तो किस्मत खुल जानी चाहिए, बताइए बैंक की लाइन में बच्चा पैदा हो गया. रुपया काला-सफेद नहीं होता, लेनदेन होता है.

'आतंकवाद पर जवाब दें पीएम'

अखिलेश ने पूछा कि उद्योगपति क्यों देश छोड़कर जा रहे हैं? 35 हजार उद्योगपति भारत छोड़कर चले गए. जो पैसे लेकर चले गए, उनका जवाब सरकार नहीं दे पा रही है. पीएम ने पहले दिन कहा था कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, मैं जानना चाहता हूं कि क्या खत्म हुआ?

'बीजेपी बताए किस जाति के हैं अधिकारी'

अखिलेश ने का कि यूपी में पिछले चुनाव में बीजेपी ने जाति के आधार पर चुनाव लड़ा. हिंदू इलाकों में बिजली, श्मशान-कब्रिस्तान की बात की. बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री हर जाति के बनेंगे लेकिन उपमुख्यमंत्री जो अपने आप को मुख्यमंत्री समझ रहे थे, वह आज तक उपमुख्यमंत्री बनकर ही रह गए. आज लिस्ट क्यों नहीं निकाली जा रही है, कितने डीएम और कितने एसपी किस जाति के हैं.

Advertisement

'मार्केटिंग नहीं कर पाए इसलिए हारे'

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज मर्डर या रेप नहीं हो रहे हैं क्या? कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार मार दिए जा रहे हैं, उनके घर में चोरी हो रही है. गलत तरीके से एनकाउंटर किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के हर हिस्से में इतनी घटनाएं हो रही हैं. हमारी कमी यह रही कि हम अच्छे से मार्केटिंग नहीं कर पाए, इसलिए टीवी पर नहीं दिखाई देते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement