Advertisement

समस्तीपुर: मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

बिहार की समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 3 ऐसे आरोपियों को धर दबोचा है, जो बड़े स्तर पर बंदूको का निर्माण करते थे और उन्हें अपराधियों को बेचते थे. पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बनाने वाली मशीनें भी जब्त की हैं. इसके साथ ही पुलिस ने कई अर्धनिर्मित औजारों को भी जब्त किया है.

अपराधियों को हथियार बेचते थे आरोपी अपराधियों को हथियार बेचते थे आरोपी
aajtak.in
  • समस्तीपुर,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:25 AM IST

  • गन फैक्ट्री से पुलिस ने बरामद किए कई हथियार
  • डिमांड होने पर आरोपी तैयार करते थे औजार
  • पुलिस की छापेमारी में हथियार बनाने वाली मशीन जब्त
बिहार में अवैध हथियारों की निर्माण की खबरें अक्सर सामने आती हैं. समस्तीपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है, साथ ही इस धंधे में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. एनएच बंगरा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर में बुधवार की सुबह पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

गन फैक्ट्री से पुलिस ने हथियार बनाने वाली मशीनों को बरामद किया है. पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में एक मकान मालिक है और दो पिस्टल का निर्माण करने वाले कारीगर हैं. अवैध फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद काफी संख्या में लोग आसपास जुट गए.

Advertisement

बुधवार को पुलिस गिरफ्त में आए मकान मालिक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी मो मंजूर आलम के रूप में हुई है, वहीं दो अन्य मिस्त्री जो पिस्टल बनाने का काम करते थे उनकी पहचान मुंगेर जिला के मो अप्पू और सज्जन कुमार के तौर पर हुई है. समस्तीपुर सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि मोहम्मद मंजूर आलम अपने घर गद्दोपुर में समय-समय पर मुंगेर से कारीगर बुलाकर हथियार का निर्माण कराता था.

अपराधियों को बेचते थे हथियार

आरोपी अपराधियों को सप्लाई भी करते थे. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपी मुंगेर के रहने वाले हैं. ये पेशेवर हथियार निर्माता और सप्लायर हैं. गिरफ्तार अपराधी अप्पू उर्फ इंजमामुल हक पहले भी दो बार मुंगेर के मुफस्सिल थाना के कांड में साल 2010 और  2014 में हथियार निर्माण के आरोप में जेल जा चुका है . समस्तीपुर में जिन अपराधियों को हथियार दिया गया है पुलिस ने उनके बारे में भी जानकारी निकाल ली है. पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ऑर्डर मिलने पर करते थे काम

पुलिस ने यह भी पता लगाया है कि जब आरोपियों को बंदूक बनाने का ऑर्डर मिलता, तब ये औजार बनाने में जुट जाते थे. समस्तीपुर के गद्दोपुर में हथियार बनाए जाते थे और वहीं से उनका सप्लाई भी होता था. बदमाश आरोपियों से हथियार लेने के लिए संपर्क करते, जिसके बाद आरोपी बदमाशों को हथियार सप्लाई करते.

ये सामान हुए बरामद

मिनी गन फैक्ट्री से पिस्टल निर्माण का सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया है. पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री से एक पूर्ण निर्मित पिस्टल के साथ साथ 6 अर्धनिर्मित पिस्टल, तीन मैगजीन, एक बैरल एक ड्रिल मशीन और हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरणों को बरामद किया है. आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

अन्य जगहों पर भी हो रही है छापेमारी

समस्तीपुर पुसिस का कहना है कि खुफिया सूचना और सर्विलांस के बाद ये बात सामने आई थी कि बंगरा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर में एक मिनी गन फैक्ट्री चल रहा है. उसके बाद एक टीम गठित की गई और छापेमारी की गई. अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है.

(समस्तीपुर से जहांगीर आलम की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement