Advertisement

मध्य प्रदेश के रतलाम में प्रशासन पर खनन माफिया का हमला, 3 पटवारी जख्मी

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में खनन माफिया ने प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें 3 पटवारी जख्मी हो गए. 9 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने चार जेसीबी मशीनें और पांच ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ली हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में खनन माफिया ने प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें 3 पटवारी जख्मी हो गए. 9 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने चार जेसीबी मशीनें और पांच ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ली हैं.

रतलाम जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र में बीती रात अवैध खनन रोकने गए प्रशासन के दल पर खनन माफिया ने हमला कर दिया. इस हमले में प्रशासनिक की टीम को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. पथराव में तीन पटवारी घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर रूप से घायल होने के कारण रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने नौ नामदज व कई अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

मंगलवार की रात करीब बारह बजे जावरा के एसडीएम सतीश कुमार को रिंगनोद थाना क्षेत्र के ग्राम नेलूखेडी में अवैध उत्खनन होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसडीएम अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर रिंगनोद थाना क्षेत्र में मिण्डा जी मन्दिर वाली जगह पर पहुंचे.

रात करीब ढाई बजे चंबल नदी पर 8-9 जेसीबी मशीनों से रेत की खुदाई की जा रही थी और रेत ले जाने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी यहां मौजूद थीं. प्रशासन के दल को देखते ही पहले तो अवैध खनन कर रहे लोग वहां से भागे, लेकिन कुछ ही देर बाद खनन माफिया ने प्रशासनिक दल पर पथराव कर दिया. इस पथराव के चलते प्रशासनिक दल को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. पुलिस ने इस सिलसिले में राजू परिहार नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement