यूपी: अधिकारी कर रहें अनसुना, नाराज शिवपाल यादव ने दी इस्तीफे की धमकी

शिवपाल यादव कौमी एकता दल के विलय पर अपने भतीजे अखिलेश से मात खाने के वक्त से ही नाराज हैं और रह रहकर सरकार के कामकाज पर अपना गुस्सा उतार देते हैं. लेकिन ये पहली बार है जब शिवपाल यादव ने इस्तीफे तक की धमकी दे डाली है.

Advertisement
शिवपाल यादव शिवपाल यादव

लव रघुवंशी / कुमार अभिषेक

  • मैनपुरी,
  • 15 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

अब तक पार्टी के हालात पर चिंता जता रहे शिवपाल यादव ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर दी है. यूपी सरकार में नंबर दो माने जाने वाले और वरिष्ठ मंत्री शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव को इस्तीफे की धमकी दे डाली है.

रविवार को मैनपुरी में एक कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए शिवपाल कहा कि हमारे कहने के बावजूद कई ऐसे अधिकारी हैं, जो बातें अनसुनी कर जाते हैं. हम तो बहुत कुछ त्याग करने को तैयार हैं. अगर ये नहीं रूकेगा तो मै इस्तीफा भी दे सकता हूं, आज जो स्थिति है कुछ लोगों ने पार्टी को कमजोर किया है, नेता जी ने बहुत मेहनत से पार्टी को खड़ा किया, लेकिन आज जो बेइमानी और उत्पीड़न हो रहा है, या तो ये उत्पीड़न और बेइमानी बंद होगी नहीं तो हमें त्यागपत्र देना होगा.

Advertisement

'विभाग मेरे पास दखल दूसरों का'
उन्होंने कहा कि बता देना अबकी बार कहीं पर भी कब्जा हो तो मैं उसी तहसील में तहसील दिवस के दिन आऊंगा. अधिकारियों को लाकर यहीं पर उनके खिलाफ कार्यवाई करेंगे, देखें कितनी चलती है. जब विभाग मेरे पास है, उसके बाद भी दखल दूसरों का, ये तो नहीं हो सकता. या तो हमें इस्तीफा देना पड़ेगा, या उनके खिलाफ कार्यवाई होगी.

कौमी एक‍ता दल के कारण नाराज
शिवपाल यादव कौमी एकता दल के विलय पर अपने भतीजे अखिलेश से मात खाने के वक्त से ही नाराज हैं और रह रहकर सरकार के कामकाज पर अपना गुस्सा उतार देते हैं. लेकिन ये पहली बार है जब शिवपाल यादव ने इस्तीफे तक की धमकी दे डाली है.

गौरतलब है इसके पहले भी शिवपाल पार्टी में दलाली और जमीन कब्जे को लेकर सवाल उठा चुके हैं, और बार-बार ये मुद्दे उठाकर वो कहीं न कहीं अखिलेश सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बता दें कि सबसे पहले खुद मुलायम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को दलाली, जमीन कब्जे से दूर रहने की हिदायत दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement