Advertisement

ओलंपिक के मुकाबले दिखाने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाएंगे: विजय गोयल

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल रियो ओलंपिक को लेकर बेहद उत्साहित हैं. सोमवार को आजतक से खास बातचीत में गोयल ने कहा कि इस बार खेल मंत्रालय ओलंपिक को भारत के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए खास इंतजाम कर रहा है.

सबा नाज़/अतीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल रियो ओलंपिक को लेकर बेहद उत्साहित हैं. सोमवार को आजतक से खास बातचीत में गोयल ने कहा कि इस बार खेल मंत्रालय ओलंपिक को भारत के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए खास इंतजाम कर रहा है.

गोयल ने कहा 'सबसे बड़ी बात है कि‍ पहले ओलंपिक में खिलाड़ी चले जाते थे, खेलकर वापस आते थे और फिर चार साल के लिए उन्हें सब भूल जाते थे. अब हम ओलंपिक को फैला रहे हैं. हम शहरों में बड़ी स्क्रीन लगाएंगे ताकि लोग उस पर मैच देख सकें. हम एक दौड़ भी कराने के बारे में सोच रहे हैं जिसका नाम 'रन फॉर रियो' होगा. ऐसे ही फीफा वर्ल्ड कप में भी होगा ताकि फुटबॉल के प्रति लोग ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हों. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो जैसे सारे खेलों को भी प्रोत्साहन मिलना चाहिए.'

Advertisement

रियो भी जाएंगे गोयल
सर्बानंद सोनोवाल से पदभार संभालने के बाद गोयल अगले महीने से रियो में होने वाले खेलों के महाकुंभ के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी का जायजा करने में जुटे हुए हैं. वो खुद रियो जाकर खिलाड़ियों का हौंसला भी बढ़ाएंगे.

गली-गली में देखा जाएगा ओलंपिक
विजय गोयल ने ये भी कहा कि 'लंदन 2012 में भारतीय दल में करीब 81 लोग थे जिन्होंने 10 खेलों में हिस्सा लिया. अब इस बार रियो के लिए 122 से ज्यादा लोगों ने क्वालीफाई किया है. हमने खिलाड़ियों को सब सुविधाएं दी हैं. उनको भारतीय कोच, विदेशी कोच, विदेश में ट्रेनिंग, जो चाहिए था सब दिया. मैं समझता हूं की पूरे देश के 125 करोड़ लोगों की शुभकामनाएं उनके साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि‍ खेल को गली-गली, कस्बे-कस्बे तक लेकर जाया जाये, यही हमारी भी कोशिश है.

Advertisement

भारत को मिलेंगे कई पदक
जिस तरह से खिलाड़ियों ने मेहनत की है, कोच ने मेहनत की है, हमारी फेडरेशन और ओलंपिक एसोसिएशन ने मेहनत की है, उसको देखकर मुझे लगता है की इस बार भारत को अच्छे पदक मिलेंगे.'

फेडरेशन और मंत्रालय का हो अच्छा तालमेल
सुप्रीम कोर्ट का बीसीसीआई में सुधारों को लेकर लोढ़ा समिति की सिफारिशें मंजूर करने के फैसले पर गोयल ने खेल मंत्रालय की राय भी दी. 'सिफारि‍शों पर क्या करना है इस बारे में तो बीसीसीआई विचार करेगा लेकिन, मैं ये चाहता हूं कि खेलों में पारदर्शिता होनी चाहिए. खेल साफ सुथरे होने चाहिए, फेडरेशन और मेरे मंत्रालय का अच्छा तालमेल होना चाहिए. हम एक स्पोर्ट्स बिल पर भी काम कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि उसमें हम काफी चीजों को शामिल कर लेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement