Advertisement

जेल में शहाबुद्दीन से मिलते हैं बिहार के मंत्री: रामविलास पासवान

बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के नेता शहाबुद्दीन का लिंक सामने आने के बाद विरोधी दलों ने गठबंधन सरकार पर हमले शुरू कर दिए हैं. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है.

सबा नाज़/बालकृष्ण
  • पटना,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के नेता शहाबुद्दीन का लिंक सामने आने के बाद विरोधी दलों ने गठबंधन सरकार पर हमले शुरू कर दिए हैं. केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया है कि बिहार सरकार के कई मंत्री जेल में बंद आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन से मिलते हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं बिहार की नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पासवान ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है इसे सुधारने के लिए राष्ट्रपति शासन लगा देना ही एकमात्र उपाय है. राज्य सरकार पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए पासवान ने कहा कि 'अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है तो वह इस्तीफा दे दें.'

अपराधियों के हौंसले बुलंद
रामविलास पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराधों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में पुलिस अफसरों और आम लोगों के हत्या की झड़ी लग गई है. अपराधियों के हौंसले इतने बढ़ चुके हैं कि वह दिनदहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम देने में भी गुरेज नहीं करते.

पत्रकार के मर्डर में सीवान के पूर्व मंत्री का हाथ
नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पासवान ने कहा कि बिहार सरकार के कई मंत्री जेल में बंद आरजेडी नेता शहाबुद्दीन से मिलते हैं. इससे पुलिस को क्या संदेश जाएगा. उन्होंने सीवान पत्रकार की हत्या के मामले में कहा कि ये बिल्कुल साफ है कि पत्रकार के मर्डर में सीवान के पूर्व मंत्री का हाथ है.

Advertisement

पत्रकार के परिवार ने की CBI जांच की मांग
आपको बता दें कि बिहार के सीवान में पत्रकार की हत्या के मामले में शक की सूई जेल में बंद शहाबुद्दीन पर घूम रही है. पुलिस को शक है कि शहाबुद्दीन के इशारे पर ही पत्रकार की हत्या हुई है. पत्रकार की बीवी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को परिवार की मांग को मानते हुए सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement