Advertisement

टिड्डियों से निपटने के लिए कृषि मंत्रालय ने चलाया अभियान, बताई रणनीति

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण विभाग ने राजस्थान, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे प्रभावित राज्यों में टिड्डियों पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं.

राजस्थान, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश में टिड्डियों का प्रकोप (फोटो-PTI) राजस्थान, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश में टिड्डियों का प्रकोप (फोटो-PTI)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:47 AM IST

  • टिड्डियों पर काबू पाने के लिए उठाए गए हैं कदम
  • राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहा कृषि मंत्रालय

उत्तर-पश्चिमी भारत में टिड्डियों का प्रकोप जारी है. इस बीच कृषि और किसान कल्याण विभाग ने राजस्थान, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे प्रभावित राज्यों में टिड्डियों पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं.

अभी तक मिली सूचना के मुताबिक राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर जिलों और मध्य प्रदेश के सतना, ग्वालियर, सेठी, राजगढ़, बैतूल, देवास, आगर मालवा जिले में टिड्डियों का झुंड सक्रिय है.

Advertisement

कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक अभी 200 टिड्डी सर्कल कार्यालय (LCO) प्रभावित राज्यों के जिला प्रशासन और कृषि क्षेत्र मशीनरी के साथ मिलकर सर्वेक्षण और नियंत्रण का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गुजरात में टिड्डियों का आतंक जारी, किसान परेशान, पड़ी दोहरी मार

राज्य कृषि विभागों और स्थानीय प्रशासन के समन्वय में टिड्डियों पर काबू पाने का कार्य जोरों पर है. राजस्थान में 21 जिले, मध्य प्रदेश में 18 जिले, पंजाब में एक जिला और गुजरात में 2 जिलों में अब तक टिड्डी नियंत्रण कार्यालय स्थापित किया गया है. वहीं राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों अजमेर, चित्तौड़गढ़ और दौसा में अस्थायी नियंत्रण शिविर स्थापित किए गए हैं. मंदसौर, उज्जैन और मध्य प्रदेश में शिवपुरी और उत्तर प्रदेश में झांसी में टिड्डियों से निपटने के लिए अस्थायी शिविर बनाए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में टिड्डियों का हमला, सरकार देगी मुआवजा

कृषि मंत्रालय के मुताबिक 26 मई तक जिला प्रशासन और राज्य कृषि विभाग के समन्वय में टिड्डी सर्कल कार्यालय ने राजस्थान, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश में कुल 303 स्थानों पर 47,308 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डियों के खिलाफ नियंत्रण अभियान चलाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement