Advertisement

खालिस्तानियों पर बड़ा एक्शनः नए UAPA कानून के तहत 9 आतंकी सूची में शामिल

गृह मंत्रालय ने दूसरी बार नए UAPA कानून का इस्तेमाल किया और खालिस्तान समर्थक 9 आतंकियों का नाम नामित आतंकियों (designated terror list) की सूची में डाला गया है. आज तक के हाथ लगी इस लिस्ट में बब्बर खालसा, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, खालिस्तान कमांडो फोर्स, सिख फेडरेशन ऑफ जस्टिस और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों के नाम शामिल हैं.

गृह मंत्रालय ने नए यूएपीए का कानून का इस्तेमाल दूसरी बार किया है (सांकेतिक चित्र) गृह मंत्रालय ने नए यूएपीए का कानून का इस्तेमाल दूसरी बार किया है (सांकेतिक चित्र)
जितेंद्र बहादुर सिंह/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

  • खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ केंद्र की बड़ी कार्रवाई
  • 4 मोस्ट वांटेड आतंकियों के बाद हैं 9 खालिस्तानी शामिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए यूएपीए कानून के तहत 9 खालिस्तानी आतंकवादियों को आतंकी सूची में डाल दिया है. यह दूसरी बार है, जब गृह मंत्रालय ने इस कानून के तहत खालिस्तानियों को आतंकी सूची में नामजद किया है. इससे पहले भारत के चार मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को इस सूची में डाला गया था. जिनमें 26/11 का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, आतंकी मसूद अजहर, जकीउर रहमान लखवी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

गृह मंत्रालय ने दूसरी बार नए UAPA कानून का इस्तेमाल किया और खालिस्तान समर्थक 9 आतंकियों का नाम नामित आतंकियों (designated terror list) की सूची में डाला गया है. आज तक के हाथ लगी इस लिस्ट में बब्बर खालसा, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, खालिस्तान कमांडो फोर्स, सिख फेडरेशन ऑफ जस्टिस और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों के नाम शामिल हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गृह मंत्रालय की सूची के मुताबिक सभी 9 आतंकी खालिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े हैं. सूची के अनुसार इस लिस्ट में बब्बर खालसा के बंधवा सिंह, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के परमजीत सिंह, खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के लखबीर सिंह, रंजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह भिंडा, गुरुमीत सिंह बग्गा, खालिस्तान कमांडो फोर्स के परमजीत सिंह, सिख फेडरेशन ऑफ जस्टिस के गुरु पतवंत सिंह, खालिस्तान टाइगर फोर्स के हरदीप सिंह निजर का नाम शामिल है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement