Advertisement

श्रीनगर: विरोध प्रदर्शन के दौरान नाबालिग ने किया आत्मदाह

श्रीनगर में अवैध निर्माण को रोकने के लिए जारी विरोध प्रदर्शन में आज एक नाबालिग लड़के ने खुद को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने उस लड़के को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

श्रीनगर में नाबालिग ने किया आत्मदाह श्रीनगर में नाबालिग ने किया आत्मदाह
सना जैदी
  • श्रीनगर,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

श्रीनगर में अवैध निर्माण को रोकने के लिए जारी विरोध प्रदर्शन में सोमवार को एक नाबालिग लड़के ने खुद को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने उस लड़के को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. उस युवक की हालत के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है.

अधिकारियों ने बताया कि झील एवं जलाशय विकास प्राधिकरण ने पुलिस की मदद से डल झील के किनारे स्थित इलाकों में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान शुरू किया था. जिसके खिलाफ नाबालिग लड़के सहित सभी प्रदर्शनकारी सफेद कपड़े पहनकर विरोध कर रहे थे. प्रदर्शनकारी बैनर लिए हुए थे जिस पर लिखा था कि 'हम शांति से जीना चाहते हैं, हम सरकार की धमकियों से सिर नीचे नहीं करेंगे और तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया और एक युवक ने खुद को आग लगा ली. युवक की पहचान मंजूर अहमद के रूप में हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement