Advertisement

अपहरण कर लड़की से गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने कहा सहमती से बना संबंध

गाजियाबाद में गैंगरेप की एक सनसनीखेज साजिश सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की का सबसे बड़ा झूठ पकड़ा गया. दरअसल हाइवे पर बुधवार को एक नाबालिग लड़की बेहोश मिली थी. लड़की ने पुलिस को बताया था कि कार सवार तीन लड़कों ने उसका अपहरण करके रेप किया है.

गैंगरेप की एक सनसनीखेज साजिश गैंगरेप की एक सनसनीखेज साजिश
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

गाजियाबाद में गैंगरेप की एक सनसनीखेज साजिश सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़की का सबसे बड़ा झूठ पकड़ा गया. दरअसल हाइवे पर बुधवार को एक नाबालिग लड़की बेहोश मिली थी. लड़की ने पुलिस को बताया था कि कार सवार तीन लड़कों ने उसका अपहरण करके रेप किया है.

पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा तो उसने बताया कि लड़की का रेप नहीं हुआ था, बल्कि सहमती से शारीरिक संबंध बने थे. लेकिन लड़की नाबालिग है, इसलिए पुलिस रेप की चार्जशीट ही दाखिल करेगी.

गाज़ियाबाद में पुलिस के होश उड़ा देने वाले गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है. लड़की के बयान को पुलिस ने झुठला दिया है. पुलिस का कहना है कि लड़की का गैंगरेप नहीं हुआ था, बल्कि उसको उसका ब्वॉयफ्रेंड दीपक ले गया था.

दीपक लड़की का पड़ोसी है. दो दिन पहले दीपक और नाबालिग लड़की भाग कर गए थे. दोनों लोनी गए, जहां देर रात तक सड़कों पर घूमते रहे. इसके बाद एक खाली स्कूल में रुक गए. वहां उनके बीच सहमती से शारीरिक संबंध भी बना थे.

अगले दिन दीपक अपनी मौसी के पास उस लड़की के साथ पहुंचा. मौसी ने दीपक की मां को लड़की के आने की बात बताई. लड़की को दीपक की मां ने ही NH-24 पर छोड़ दिया. घर वाले उसे कुछ न कहे इसी वजह से लड़की ने पूरी कहानी बनाई.

हालांकि ये पुलिस की थ्योरी है. लड़की के परिजन इससे इनकार कर रहे हैं. इस बीच आरोपी ने भी अपना गुनाह कबूल किया है. मेडिकल जांच में शारीरिक संबंध की पुष्टि हो गई है. हालांकि, जांच में जबरदस्ती के निशान नहीं मिले है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement