Advertisement

मीरा राजपूत का पहला एड वीडियो जारी, बेबी बंप के साथ दिखा ग्लैमरस लुक

बेंबी बंप के साथ ग्लैमरस लुक में मीरा राजपूत का पहला एड वीडियो जारी. वीडियो में पोस्ट प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस से लेकर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा भी की.

मीरा राजपूत मीरा राजपूत
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का एड वीडियो जारी हो गया है. लंबे अरसे से मीरा राजपूत के एक्टिंग डेब्यू को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. तो अब मीरा अपने पहले वीडियो में एक मां बनने के अच्छे और बुरे दोनों एक्सपीरियंस को कैमरे पर बयां करती नजर आ रही हैं.

प्रेग्नेंसी में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को हो रही है दिक्कत, ये बताया

Advertisement

एक स्कीनकेयर ब्रांड की इस एड में अपने मदरहुड एक्सपीयरेंस को शेयर करते हुए मीरा किसी प्रोफेशनल मॉडल से कम नजर नहीं आ रहीं. वीडियो में मीरा का फुल ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में बेबी बंप भी साफतौर से नजर आ रहा है. लाइट मेकअप के साथ मीरा के बोलने का अंदाज असरदार दिख रहा है. एड में मीरा प्रेग्नेंसी के बाद अपने खोए हुए ग्लो को वापिस पाने के बारे में कहती नजर आ रही हैं कि मां बनने का मतलब ये नहीं कि आप अपने बारे में सोचना बंद कर दें.

वह कहती हैं कि जब उन्होंने पहली बार मी‍शा को अपनी बाहों में लिया था तब ये एक जादूभरा अहसास था. मीरा ने इस वीडियो में पति के शाहिद का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में मीशा के आ जाने से उनका रिश्ता और गहरा हो गया.

Advertisement

PHOTOS: शॉपिंग करने गईं मीरा राजपूत, दिखा बेबी बंप

बता दें काफी समय से इस बात की चर्चा थी कि मीरा को उनकी बेटी मिशा के साथ एक बेबी स्क‍िनकेयर प्रोडक्ट की एड ऑफर की गई थी. लेकिन मीरा की इस एड में मीशा नहीं है. मीशा ने अपने इसी वीडियो में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की भी घोषणा कर दी है और कहा है कि अब वह अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement