Advertisement

ये 6 बातें बनाती हैं मीरा-शाहिद को बॉलीवुड का बेस्ट कपल

ये कहानी है 'कमीने' शाहिद कपूर और क्यूट मीरा राजपूत की. जिस वक्त ये शादी हुई, तरह-तरह की बातें कही गईं. पर दोनों ने अपने रिश्ते को हर बुरी नजर से बचाकर रखा.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (PC: Instagram) शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (PC: Instagram)

वो बॉलीवुड के हॉट बैचलर थे. पर लड़की भी कम नहीं थी. अपने दोस्तों की जान और सबकी मुस्कान थी. दोनों मिले, बातें हुईं, धीरे-धीरे पहचान बढ़ी, थोड़ा प्यार हुआ और शादी हो गई.

ये कहानी है 'कमीने' शाहिद कपूर और क्यूट मीरा राजपूत की. जिस वक्त ये शादी हुई, तरह-तरह की बातें कही गईं. पर दोनों ने अपने रिश्ते को हर बुरी नजर से बचाकर रखा. 

Advertisement

7 जुलाई 2015 को शाहिद और मीरा ने एक बेहद निजी समारोह में शादी की. एक ओर जहां शाहिद बॉलीवुड हीरो थे वहीं मीरा, गर्ल नेक्स्ट डोर. उनकी शादी पूरी तरह अरेंज्‍ड थी. पर अब जब भी दोनों नजर आते हैं, उनके बीच का प्यार खुद ही दिख जाता है. उन्हें बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक माना जाता है...और ये सिर्फ कहने की बात नहीं है. अगर आपने गौर किया हो तो ये कुछ ऐसे खास मौके हैं, जब उन्हें देखकर कोई भी कह सकता है कि ये एक-दूजे के लिए ही बने हैं.

1. वो पहला मौका...

शादी के दिन जिस तरह शाहिद ने मीरा का हाथ थाम रखा था, उसे देखकर उनके बीच का भरोसा साफ नजर आ रहा था.

2. ये हाथ कभी छूटे ना...

चाहे एयरपोर्ट हो या डिनर...या फिर कोई सोशल गैदरिंग. शाहिद, मीरा का हाथ थामे रहते हैं और मीरा उनके साथ-साथ मुस्कुराते हुए चलती रहती हैं...

Advertisement

3. खुश होने के लिए मौका जरूरी नहीं

शाहिद और मीरा अक्सर सोशल साइट्स पर अपनी सेल्फीज पोस्ट करते रहते हैं. उन्हें देखकर उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

4. दोनों की नजरें एक-दूसरे पर ही रहती है

महफिल में भले ही हजारों लोग हों लेकिन शाहिद की नजर में सिर्फ मीरा दिखती हैं और मीरा की नजर में उनके...

5. स्टाइलिश कपल

जब मीरा और शाहिद की शादी हुई थी तो बहुत से लोगों को ये डाउट था कि मीरा स्टारडम को हैंडल कैसे करेंगी. लेकिन मीरा ने अपने स्टाइलिश अवतार से हर बार लोगों का मुंह बंद किया है.

6. बेबीमून पर जाना भी कहता है बहुत कुछ

शाहिद अपनी प्रेग्नेंट बीवी को लेकर हमेशा फिक्रमंद रहते हैं. इन दिनों वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त पत्नी मीरा के साथ बिता रहे हैं. वो चाहे उन्हें उनके पसंदीदा रेस्त्रां में खाना खिलाना हो या फिर बेबीमून पर लेकर जाना.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement