Advertisement

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की फिल्म 'मिर्जया' का टीजर रिलीज

शानदार एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर भी बॉलीवुड में डायरेक्टर ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं, 'मिर्जया' नाम की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.

फिल्म 'मिर्जया' का पोस्टर फिल्म 'मिर्जया' का पोस्टर
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

शानदार एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर भी बॉलीवुड में डायरेक्टर ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं, 'मिर्जया' नाम की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.

'मिर्जया' के टीजर की शुरुआत मशहूर गीतकार गुलजार साब की लिखी हुई लाइन 'आकाश के पार कुछ नहीं, आकाश पे तू .. और मैं' से शुरुआत होती है, फिर हाथ में तीर धनुष लिए हुए और चेहरे पर नकाब डाले हर्षवर्धन कपूर सामने आते हैं और समंदर के पास एक्ट्रेस 'सैयामी खेर' इठलाती नजर आती हैं. फिल्म में हर्षवर्धन एक वॉरियर की लुक में नजर आ रहे हैं. हर्षवर्धन और उनकी एक्ट्रेस बहन सोनम कपूर ने इस फिल्म के टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement

 

हर्षवर्धन को बधाई देते हुए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी ट्वीट किया है.

'मिर्जया' फिल्म एक लोक कथा 'द लीजेंड ऑफ मिर्जा साहिबा' से प्रेरित है, फिल्म की शूटिंग 2 साल से भी ज्यादा समय तक राजस्थान में की गई है. फिल्म का संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है और गुलजार ने इस फिल्म के लिए गाने लिखे हैं. फिल्म अगले साल 2016 में रिलीज होगी.

देखें फिल्म 'मिर्जया' का टीजर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement