Advertisement

सोनम के भाई हर्षवर्धन की 'मिर्ज्या' का टीजर ट्रेलर हुआ रिलीज

हर्षवर्धन कपूर आैर सैय्यामी खैर स्टारर फिल्म 'मिर्ज्या' का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है.

फिल्म 'मिर्ज्या' का ट्रेलर रिलीज फिल्म 'मिर्ज्या' का ट्रेलर रिलीज
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड में डायरेक्टर ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'मिर्ज्या'. इसमें हर्षवर्धन के साथ सैय्यामी खैर भी नजर आएंगी.

फिल्म 'मिर्ज्या' का टीजर ट्रेलर बुधवार शाम को लॉन्च किया गया. बुधवार शाम जारी हुए इस टीजर ट्रेलर को गुरुवार सुबह खबर लिखने तक लगभग ढाई लाख (2 लाख 56 हजार 147) बार देखा जा चुका है.

Advertisement

फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है. फिल्म को संगीत दिया है शंकर-एहसान-लॉय की टीम ने और गीतकार हैं गुलजार.

'मिर्ज्या' पंजाब के प्रसिद्ध प्रेमी-युगल मिर्जा और साहिबा की प्रेम कहानी पर आधारित है. यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी.

देखें ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement