Advertisement

8000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के सामने पेश हुए लालू के दामाद

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद शैलेश कुमार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने करीब 8,000 करोड़ रुपये के कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में पूछताछ की. इससे पहले ईडी ने लालू यादव के बेटी और शैलेश की पत्नी मीसा भारती से भी मंगलवार को पूछताछ की थी.

मीसा भारती (दाएं) और उनके पति शैलेश कुमार मीसा भारती (दाएं) और उनके पति शैलेश कुमार
आतिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद शैलेश कुमार से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने करीब 8,000 करोड़ रुपये के कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में पूछताछ की. इससे पहले ईडी ने लालू यादव के बेटी और शैलेश की पत्नी मीसा भारती से भी मंगलवार को पूछताछ की थी.

ईडी अधिकारियों ने करीब 8 घंटे तक मीसा से पूछताछ की और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत भी उनका बयान दर्ज किया गया. मीसा के पति शैलेश को भी मंगलवार को तलब किया गया था, लेकिन वह बुधवार को पेश हुए.

Advertisement

वहीं सूत्रों ने बताया कि शैलेश से मेसर्स मिशैल प्रिंटर्स एंड पैकर्स प्राईवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी और दूसरे वित्तीय मामले में उनकी भूमिका और ईडी की गिरफ्त में आए एक सीए से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की जाएगी.

ईडी ने इस मामले में 8 जुलाई को मीसा और उनके पति शैलेश कुमार के दिल्ली स्थित तीन फॉर्म हाउसों और कंपनी की तलाशी ली थी. भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच के तहत सीबीआई ने आरजेडी प्रमुख लालू और उनके परिवार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसके एक दिन के बाद ईडी ने 8 जुलाई को छापा मारा था.

दिल्ली स्थित दो व्यापारी बंधु सुरेंद्र कुमार जैन और विरेंद्र जैन और अन्य लोगों के खिलाफ 8,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी द्वारा की जा रही जांच में मीसा और उनके पति को ताजा समन जारी किया गया.

Advertisement

जैन बंधुओं सहित अन्य लोगों पर 90 से अधिक फर्जी कंपनियों के जरिये कई करोड़ रुपये का धन शोधन करने का आरोप है. ईडी पीएमएलए के तहत जैन बंधुओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार किए गए ये दोनों लोग इन कंपनियों में एक, मिशैल प्रिंटर्स एंड पैकर्स प्राईवेट लिमिटेड से जुड़े रहे हैं. मीसा और उनके पति इस कंपनी के कथित तौर पर निदेशक रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement