Advertisement

कप्तान मिसबाह उल हक ने तोड़ा इंजमाम उल हक के शतकों का रिकॉर्ड

लॉर्ड्स में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान पहली बार यहां खेल रहे हैं और अपने पहले ही टेस्ट में मिसबाह उल हक ने शतक जड़ दिया. इसके साथ ही मिसबाह अब सबसे अधिक शतक जड़ने वाले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं.

मिसबाह उल हक लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी कप्तान हैं मिसबाह उल हक लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी कप्तान हैं
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

लॉर्ड्स में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान पहली बार यहां खेल रहे हैं और अपने पहले ही टेस्ट में मिसबाह उल हक ने शतक जड़ दिया. उन्होंने 114 रन बनाए. इसके साथ ही मिसबाह अब सबसे अधिक शतक जड़ने वाले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इंजमाम उल हक के रिकॉर्ड को तोड़ा है. बतौर कप्तान मिसबाह का यह आठवां शतक है. इंजमाम उल हक ने सात शतक जड़े थे.

Advertisement

क्रिकेट रिकॉर्ड्स के मुताबिक लॉर्ड्स पर शतक जड़ने वाले मिसबाह पहले पाकिस्तानी कप्तान नहीं हैं. उनसे पहले जावेद बर्की और इंजमाम उल हक भी लॉर्ड्स पर शतक जमा चुके हैं. तब टीम की कप्तानी भी इन दोनों के हाथों में थी.


टेस्ट सेंचुरी ठोकने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान

लॉर्ड्स में शतक के साथ ही मिसबाह उल हक ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मिसबाह की उम्र 42 साल 47 दिन है. उम्र की लिहाज से अब मिसबाह टेस्ट शतक लगाने वाले क्रिकेट इतिहास के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बॉब सिम्पसन का रिकॉर्ड तोड़ा है. सिम्पसन ने भारत के खिलाफ 1977-78 में 41 साल 359 दिनों की उम्र में शतक ठोका था. साथ ही मिसबाह ने 40 की उम्र पार करने के बाद से अब तक छह सेंचुरी बना लिए हैं. क्रिकेट रिकॉर्ड के मुताबिक मिसबाह के अलावा कोई भी अन्य कप्तान 40 की उम्र पार करने के बाद तीन से अधिक शतक नहीं बना सका है.

Advertisement


लॉर्ड्स पर पाकिस्तान का सातवां शतक

लॉर्ड्स के मैदान पर यह 133वां टेस्ट मैच है. इंग्लैंड इनमें से 51 टेस्ट जीत चुका है. 30 मैचों में विदेशी टीम को यहां जीत मिली जबकि 49 मैच ड्रॉ हुए. मिसबाह का शतक लॉर्ड्स पर बनाया गया 235वां शतक है. इस शतक के साथ ही मिसबाह लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़ने वाले सातवें पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद बर्की हैं जो उस टेस्ट में टीम की कप्तानी भी कर रहे थे. यह टेस्ट 21 जून 1962 को शुरू हुआ था. इसी टेस्ट में नसीम-उल-घनी ने भी शतक जड़ा था.


पाकिस्तान के कप्तान का 43वां शतक

टेस्ट क्रिकेट में अब तक पाकिस्तानी कप्तानों ने कुल 43 शतक जड़े हैं. मिसबाह उल हक और इंजमाम उल हक के बाद सबसे अधिक शतक जड़ने वाले कप्तान इमरान खान और जावेद मिंयादाद हैं. इन दोनों ने ही बतौर कप्तान पांच पांच शतक लगाए हैं. हनीफ मोहम्मद ने चार, सलीम मलिक और मुश्ताक मोहम्मद ने तीन तीन तो यूनिस खान ने अपनी कप्तानी में दो शतक जड़े हैं. वहीं जहीर अब्बास, वसीम अकरम, सईद अनवर, मोहम्मद यूसुफ, आमिर सोहेल और जावेद बर्की ने बतौर कप्तान एक एक शतक लगाए हैं.

Advertisement


सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड यूनिस खान के नाम
लॉर्ड्स में अपना 105वां टेस्ट खेल रहे पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन यूनिस खान के नाम है सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पाकिस्तान क्रिकेटर का रिकॉर्ड. उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 31 टेस्ट शतक लगाए हैं. यूनिस के बाद 25 शतकों के साथ इंजमाम दूसरे जबकि 24 शतकों के साथ मोहम्मद यूसुफ तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद नंबर आता है पाकिस्तानी लिटिल मास्टर जावेद मिंयादाद का जिन्होंने 23 शतक जड़े हैं. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर सलीम मलिक का नाम है जिन्होंने 15 टेस्ट शतक जड़े हैं. पांचवें नंबर पर 12 टेस्ट शतकों के साथ जहीर अब्बास, हनीफ मोहम्मद और इजाज अहमद हैं. वहीं सईद अनवर और आसिफ इकबाल ने 11 टेस्ट शतक तो मुस्ताक मोहम्मद और मुदस्सर नजर ने मिसबाह के बराबर ही 10 टेस्ट शतक जड़े हैं.


जावेद बर्की ने लगाया था पहला टेस्ट शतक

अक्टूबर 1952 में पहला टेस्ट खेलने वाली पाकिस्तानी टीम को अपने कप्तान के शतक के लिए अगले 10 सालों तक इंतजार करना पड़ा. इस दौरान पाकिस्तान ने 38 टेस्ट खेले लेकिन कोई भी कप्तान अपने स्कोर को तिहरे अंक तक ले जाने में कामयाब नहीं हुआ. पहली बार लॉर्ड्स के ही मैदान पर पाकिस्तान के कप्तान ने सेंचुरी ठोंकी. तब जावेद बर्की के नेतृत्व में टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. बर्की के बाद और मिसबाह से पहले केवल इंजमाम उल हक ने ही बतौर कप्तान लॉर्ड्स पर शतक जमाया है. कुल मिलाकर लॉर्ड्स पर शतक बनाने वाले मिसबाह केवल तीसरे कप्तान हैं.

Advertisement


मिसबाह के शतक पर टेस्ट नहीं हारा पाकिस्तान

एक और खास बात जो इस मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकता है. जिन आठ मैचों में मिसबाह ने बतौर कप्तान शतक बनाए उनमें से छह मुकाबले पाकिस्तान की झोली में गए हैं. एक मैच ड्रॉ रहा. इतना ही नहीं, जिन टेस्ट मैचों में मिसबाह ने अपनी टीम के लिए शतक बनाए हैं उनमें से एक भी पाकिस्तान नहीं हारा है. कप्तानी मिलने से पहले मिसबाह ने दो टेस्ट शतक बनाए. दोनों ही भारत के खिलाफ और ये ड्रॉ रहे. कुल मिलाकर, टेस्ट क्रिकेट में मिसबाह उल हक ने जब जब शतक जड़ा है तब तब पाकिस्तान मैच नहीं हारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement