Advertisement

कंगना ने ऑस्ट्रेलियाई एक्टर को किया कॉपी? 'रंगून' पर केस

शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनोट स्टारर 'रंगून' कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म पर कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है.

रंगून का पोस्टर रंगून का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

विशाल भारद्वाज की 'रंगून' रिलीज से कुछ दिनों पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म प्रोडक्शन कंपनी वाडिया मूवीटोन प्राइवेट लिमिटेड ने कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में मुंबई हाई कोर्ट में 'रंगून' के मेकर्स के खिलाफ कमर्शियल सूट दायर की है.

इस क्यूट अंदाज में शाहिद कर रहे हैं 'रंगून' का प्रमोशन, देखें वीडियो

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, वाडिया मूवीटोन प्राइवेट लिमिटेड के रॉय वाडिया ने कहा कि फिल्म में कंगना का मिस जूलिया का जो रोल है, वो ऑस्ट्रेलिया की स्टंट एक्टर मैरी एवंस की असल जिंदगी पर आधारित है. पूरे दुनिया में मैरी एवंस को फीयरलेस नाडिया के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

शाहिद का किस कंगना को नहीं आया पसंद

24 फरवरी को रिलीज हो रही 'रंगून' कंगना रनोट और शाहिद कपूर के बीच कोल्ड-वॉर को लेकर भी चर्चा में है. कंगना और शाहिद मीडिया में एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी भी खूब कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement