Advertisement

दक्ष‍िण अफ्रीकी सुंदरी रोलिन के सिर सजा मिस वर्ल्ड 2014 का ताज

दक्षिण अफ्रीका की सुंदरी रोलि‍न स्ट्रॉस को रविवार को इस साल के मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया, जबकि भारत की कोयल राणा टॉप 5 सुंदरियों में ही अपना स्थान बना सकीं.

विश्व सुंदरी रोलि‍न स्ट्रॉस विश्व सुंदरी रोलि‍न स्ट्रॉस
aajtak.in
  • लंदन,
  • 15 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

दक्षिण अफ्रीका की सुंदरी रोलि‍न स्ट्रॉस को रविवार को इस साल के मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया, जबकि भारत की कोयल राणा टॉप 5 सुंदरियों में ही अपना स्थान बना सकीं.

लंदन में हुई इस प्रतियोगिता में मिस हंगरी एदिना कुलसर दूसरे और मिस अमेरिका एलिजाबेथ सैफरिट तीसरे स्थान पर रहीं. इस सौंदर्य प्रतियोगिता के रविवार के प्रसारण को करोड़ों दर्शकों ने देखा.

Advertisement

आखिरी बार भारत की प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. जयपुर में पैदा हुईं 21 वर्षीय कोयल टॉप 10 सुंदरियों में शामिल हुईं, लेकिन आखिरी पांच में जगह नहीं बना सकीं.

फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक गाउन पहनीं कोयल ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर का उप-खिताब जीता. उन्होंने ‘ब्यूटी विद ए परपज’ का खिताब भी कीनिया, गुयाना, ब्राजील और इंडोनेशिया की सुंदरियों के साथ साझा किया.

इस कार्यक्रम के बाद कोयल ने कहा, ‘मैं इस शानदार सफर के दौरान मिले सहयोग के लिए मिस इंडिया आर्गनाइजेशन, अपने परिवार और दोस्तों की बहुत आभारी हूं. यह एक अद्भुत अनुभव रहा.’

- इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement