
मिस वेनेजुएला, गैबरिला इसलर ने मिस यूनिवर्स 2013 का खिताब अपने नाम किया. गैबरिला ने 86 कंटेस्टंटों को हराकर मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाया. वहीं मिस इंडिया यूनिवर्स मानसी मोघे टॉप टेन में तो पहुंची लेकिन टॉप फाइव में जगह नहीं बना पाईं.
मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुए मिस यूनिवर्स के फाइनल में पहली रनर-अप रहीं मिस स्पेन पैट्रिसिया युरेना, दूसरे नंबर पर मिस इक्वाडोर कॉन्सटेंजा बेज थीं वहीं तीसरी रनर-अप बनीं मिस फिलीपींस एरिला एरिडा और मिस ब्राजील जाकेलिन ओलिवेरिया.
नागपुर गर्ल, मानसी मोघे इस साल मिस यूनिवर्स इंडिया चुनी गई थीं. 22 साल की मोघे ने इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है. मोघे टॉप टेन में तो पहुंचने में कामयाब रहीं लेकिन टॉप फाइव में वो बाहर हो गईं. 61 सालों से चल रही मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता पहली बार रूस में हुई.
टॉप 5 कंटेस्टंटः
1- मिस इक्वाडोर
2- मिस फिलीपींस
3- मिस स्पेन
4- मिस वेनेजुएला
5- मिस ब्राजील
टॉप टेन कंटेस्टंटः
1- मिस स्पेन
2- मिस फिलीपींस
3- मिस ग्रेट ब्रिटेन
4- मिस इंडिया
5- मिस ब्राजील
6- मिस अमेरिका
7- मिस यूक्रेन
8- मिस इक्वाडोर
9- मिस वेनेजुएला
10- मिस डॉमनिकन रिपब्लिक
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की ऑफिशियल स्विमवीयर पार्टनर 'इटैलियन स्विनवीयर' और लिंगरी मेकर 'Yamamay' ने फिनाले के लिए एक शानदार सरप्राइज रखा था. रूबी और हीरों से जड़ा स्विमसूट जिसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर है, मिस यूनिवर्स 2013 को दिया गया. ये स्विमसूट इटली के मिलान से मॉस्को लाया गया था.