Advertisement

आमिर के साथ फिल्म करना चाहती हैं मिस वर्ल्ड मानुषी, बताया कैसी होती है मेडिकल स्टूडेंट की लाइफ?

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वो आमिर खान के साथ फिल्म करना चाहती हैं. इस दौरान मानुषी ने ये भी बताया कि एक मेडिकल स्टूडेंट की लाइफ कैसी होती है.

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वो आमिर खान के साथ फिल्म करना चाहती हैं. इस दौरान मानुषी ने ये भी बताया कि एक मेडिकल स्टूडेंट की लाइफ कैसी होती है.

मानुषी ने बताया कि अगर उन्हें आमिर के साथ फिल्म में काम करने का मौक़ा मिलता है तो जरूर करेंगी. राजदीप ने उनसे सवाल किया कि आमिर ही क्यों, सलमान और दूसरे सितारों के साथ क्यों नहीं? मानुषी ने कहा- वो पर्सनली आमिर खान को ज्यादा पसंद करती हैं. इसकी वजह उनकी फिल्मों का कंटेंट है जो समाज के लिए प्रेरणास्पद है. हालांकि मानुषी ने कहा- दूसरे सितारों का काम भी बहुत अच्छा है. मानुषी ने कहा- हो जाएगा.

Advertisement

कैसी थी मानुषी की कॉलेज लाइफ ?

एक सवाल के जवाब में मानुषी ने बताया - मैं 20 साल की लड़की की तरह ही हूं. मैं कॉलेज जाना चाहती हूं. सुबह कॉलेज के लिए दौड़ती हूं. प्रोफ़ेसर से पहले 10 मिनट पहुंचना होता है. हमारे एक हाथ में किताब होती है दूसरे हाथ में ब्रेकफास्ट. कॉलेज के दौरान ही मिस वर्ल्ड की तैयारी के लिए मुझे सुबह 4.30 पर उठना पड़ता था. मुझे जो अच्छा लगता है मैं वो करती हूं.'

मानुषी ने कहा, 'मैं सोचती हूं हम जो हरियाणवी होते हैं हम बुल हेडेड होते हैं. हमें लॉजिक समझ नहीं आता. हमें सिर्फ गोल दिखता हैं. हमें बाकी चीजें काम नहीं आती और जिस काम को लेते हैं उसे करके दिखाते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement