Advertisement

दिल्ली से गायब कारोबारी का कत्ल, गाजियाबाद में मिली लाश

देश की राजधानी दिल्ली से गायब हुए युवक की हत्या के बाद लोगों ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर कंझावला रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. कई घंटों तक जाम लगा रहा. इसकी सूचना मिलने पर वहां पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए. उन्होंने नाराज लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की घटना दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की घटना
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली से गायब हुए युवक की हत्या के बाद लोगों ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर कंझावला रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. कई घंटों तक जाम लगा रहा. इसकी सूचना मिलने पर वहां पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए. उन्होंने नाराज लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सुल्तानपुरी इलाके का है. वहां चार दिन पहले एक युवक अपने घर से गायब हो गया था. उसका शव दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मिला. मृतक के परिजनों का आरोप है यदि पुलिस समय रहते उचित एक्शन लेती, तो शायद आज वह जिंदा होता. उसका अपहरण करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होते.

Advertisement

27 वर्षीय राहुल अपने परिवार के साथ सुल्तानपुरी थाना इलाके के कृष्ण विहार इलाके में रहता था. 7 नवंबर को राहुल अपने ई-रिक्शा के शोरूम से निकला, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. उसका फोन भी बंद हो गया. उस शाम राहुल ने अपने एक साथी को मैसेज कर बताया कि वह विजेंदर और शीलू नाम के दो लोगों के साथ है.

उन लोगों की हरकतों पर उसे शक हो रहा है. राहुल के साथी ने उसके परिजनों को ये बात बताई. इसके बाद परिवार ने सुल्तानपुरी थाने में इसकी सूचना देते हुए प्रार्थना पत्र दिया. पुलिस को बताया गया कि राहुल विजेंदर और शीलू नामक दो लोगों के साथ गया हुआ है. उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है. पुलिस उनकी तलाश करे.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की और उन्हें यूपी के कई जिलों में लेकर घूमती रही. इसके बाद भी राहुल का कोई पता नहीं चला और बीते शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस ने सुल्तानपुरी थाना से संपर्क करके बताया कि उनके इलाके में राहुल की लाश मिली है. उसके शरीर पर गोलियों के निशान हैं.

Advertisement

यह सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने पुलिस से राहुल का शव लिया, लेकिन उसे लेकर कंझावला रोड जाम लगा दिया. परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. मृतक ई रिक्शा बेचने का शोरूम चलाता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement