Advertisement

ईरान: तेहरान से उड़ा विमान पहाड़ियों से टकराया, 66 लोगों की मौत

ईरान का एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. शुरुआती खबरों के मुताबिक विमान तेहरान से यासुज जा रहा था. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया. विमान में कुल 50 लोग सवार थे. हादसे में सभी लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल विश्वकर्मा
  • तेहरान,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

ईरान का एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. शुरुआती खबरों के मुताबिक विमान तेहरान से यसुज जा रहा था. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक विमान में सवार सभी 66 लोगों की हादसे में मौत हो गई है. हादसे के बाद सभी इमरजेंसी फोर्सेज को अलर्ट कर दिया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा कि जिस इलाके में यह प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वो पर्वतीय इलाका है. तेहरान से यसुज के लिए उड़ा ईरान असेमन एयरलाइन्स का विमान सेमिरोम शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही सभी आपतकालीन सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement