Advertisement

दिल्लीः 12 दिन से लापता युवक की उसी के घर में मिली लाश, हाथ-पैर बंधे मिले

एक युवक पिछले 12 दिनों से लापता था. परिजनों से लेकर पुलिस तक उसकी तलाश में जुटी हुई थी. रविवार को युवक के पुराने घर में ही हाथ-पैर बंधी हुई उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

मृतक भीम 12 दिनों से लापता था मृतक भीम 12 दिनों से लापता था
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

एक युवक पिछले 12 दिनों से लापता था. परिजनों से लेकर पुलिस तक उसकी तलाश में जुटी हुई थी. रविवार को युवक के पुराने घर में ही हाथ-पैर बंधी हुई उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली के बाबा हरिदास नगर के ढिचाऊं गांव का रहने वाला 32 वर्षीय भीम 7 फरवरी से लापता था. भीम के परिजनों ने बाबा हरिदास नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों से लेकर पुलिस तक उसकी तलाश में खाक छान रही थी. रविवार सुबह भीम का भाई उसे ढूंढता हुआ अपने पुराने घर पहुंचा.

Advertisement

भीम अक्सर यहां आया-जाया करता था. यह घर काफी वक्त से बंद पड़ा हुआ था. घर से काफी तेज दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से घर के एक कमरे का दरवाजा खुलवाया गया. दरवाजा खुलते ही वहां मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए. कमरे के अंदर हाथ-पैर बंधा हुआ भीम का शव पड़ा था.

लाश को पहचानना भी काफी मुश्किल हो रहा था. भीम के भाई ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. लाश को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि भीम की बेरहमी से हत्या की गई है. फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में कुछ कहने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement