Advertisement

Mission Impossible Fallout Review: बेहतरीन एक्शन, टॉम क्रूज की शानदार एक्टिंग

जानें कैसी बनी है टॉम क्रूज की Mission Impossible Fallout.

Mission Impossible Fallout में टॉम क्रूज Mission Impossible Fallout में टॉम क्रूज
स्वाति पांडे/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

फिल्म का नाम: मिशन इम्पॉसिबल फॉल आउट

रेटिंगः 3.5 स्टार

डायरेक्टरः क्रिस्टोफर मैक्वेरी

कलाकारः टॉम क्रूज, रबेका फर्ग्यूसन, हेनरी केविल, साइमन पेग, एलक बाल्डविन, सेन हैरिस

साल 1996 में 'मिशन इम्पॉसिबल' का पहला पार्ट आते ही दर्शकों में टॉम क्रूज का क्रेज अचानक से बढ़ गया था. इसकी सिग्नेचर धुन भी बहुत फेमस हुई थी. सिनेमा के चहेतों के लिए इथन हंट नया और प्रचलित नाम हो गया था. उस फिल्म में ईथन पर अपने साथी आईएमएफ एजेंटों की हत्या के साथ ही सरकारी रहस्यों को एक अंतर्राष्ट्रीय गुनहगार मैक्स को बेचने का आरोप लगाकर फंसाया जाता है.

Advertisement

उसके बाद साल 2000 में 'मिशन इम्पॉसिबल 2' आई, जिसमें इथन हंट न्यह नोर्दोफ-हाल को एक पूर्व आईएमएफ एजेंट की जानलेवा वायरस छोड़ने की योजना नाकाम करने के लिए उसके पीछे भेजता है.

'फिर मिशन इम्पॉसिबल 3', 'मिशन इम्पॉसिबल: गोस्ट प्रोटोकॉल' और 'मिशन इम्पॉसिबल: रोग नेशन' फिल्में आईं, जिन्हें सराहना उनकी कहानी के आधार पर मिलती रही और अब इसी सीरीज की छठवीं फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट' रिलीज की गयी है. इस फिल्म को भारत में इंग्लिश, हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जा रहा है. अद्भुत एक्शन और अपने अलग स्टाइल से लैश टॉम क्रूज की फिल्म कैसी बनी है,आइए जानते हैं.

Review: निराश करती है 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3', कहानी और डायरेक्शन बेअसर

कहानी:

फिल्म की कहानी एक सपनेन से शुरू होती है, जहां टॉम क्रूज (ईथन हंट) खुद को मझधार में पाते हैं. ईथन को खबर मिलती है कि एटॉमिक बम बनाने वाले हथियारों की चोरी हो गई है, जिसका इस्तेमाल दुनिया के विनाश के लिए किया जा सकता है. साथ ही आईएमएफ मिशन बुरी तरह से समाप्त हो जाता है और सोलोमॉन लेन (सीन हैरिस ) हिरासत से बच निकलता है तो दुनिया को गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

ईथन हंट इस विफलता को अपने ऊपर ले लेता है और अपने काम को पूरा करने के लिए निकल पड़ता है. उसकी ये हरकतें देख सीआईए ईथन के ऊपर सवाल उठाना शुरू करती है. इसी के साथ ईथन मिशन पर निकल पड़ते हैं और अपने सभी दोस्तों के साथ अलग-अलग देशों में जाकर दुश्मनों का पीछा करते हैं. दुनिया को बचाने के इस रास्ते में उसे हत्यारों के साथ-साथ अपने पुराने साथियों से भी लड़ना पड़ता है और हमेशा की तरह इस बार भी ऐसे मोड़ पर कहानी खत्म होती है. सरप्राइज एलिमेंट बरकरार रहते हैं.  

Dhadak Review : आगाज सैराट जैसा, लेकिन अंजाम अलग

क्यों देखें फिल्म:

यह फिल्म रोमांचकारी एक्शन और ताबड़तोड़ स्टंट से लबरेज फिल्म है. एक बहुत ही रोमांचक स्टंट फिल्माया गया है, जिसका नाम लॉन्ग लाइन है. ये स्टंट न्यूजीलैंड में शूट किया गया है, जिसमें टॉम क्रूज को एक रस्सी के सहारे जमीन से 2,000 फीट ऊपर उड़ रहे हेलीकॉप्टर पर चढ़ना था और फिर इसके बाद उन्हें रस्सी छोड़कर 40 फीट ऊपर से पेलोड के सहारे कूदना था. वो फिल्म में जबरदस्त तरीके से दर्शाया गया है. हालांकि फिल्म का पहला हिस्सा काफी धीमे धीमे चलता है, लेकिन सेकंड हाफ बहुत ही बेहतरीन है और खास तौर पर आखिर के 20 मिनट.

Advertisement

फिल्म में आपको समय-समय पर इसकी सिग्नेचर धुन भी सुनाई पड़ती है जो कहानी को और भी दिलचस्प बना देती है. टॉम क्रूज एक बार फिर से कार, हेलीकॉप्टर, जहाज के अलावा बाइक पर जबरदस्त और हैरतअंगेज कारनामे करते हुए नजर आते हैं. इसके अलावा बाकी किरदारों ने भी बढ़िया काम किया है. डायरेक्शन के साथ साथ सिनेमेटोग्राफी उम्दा है. वीकेंड पर आपके पास एक ऐसी फिल्म है जो पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement