Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन बने ICC बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. जॉनसन आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुने गए.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन
aajtak.in
  • दुबई,
  • 14 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. जॉनसन आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुने गए. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स को साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर के पुरस्कार आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुने गए.

इंग्लैंड के गैरी बैलेंस को उभरते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच को टी-20 प्रारूप में साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. फिंच को इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों पर 156 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के कारण इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले 32 वर्षीय जॉनसन ने इस साल 15.23 की औसत से 59 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में 40 रन देकर सात विकेट चटकाए. एकदिवसीय में भी बाएं हाथ के गेंदबाज जॉनसन ने 26 अगस्त, 2013 से 17 सितंबर, 2014 के बीच 16 मैचों में 21 विकेट निकाले.

आईसीसी द्वारा 2004 में शुरू किए गए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी को दो बार जीतने का गौरव हासिल करने वाले जॉनसन रिकी पोंटिंग के अलावा एकमात्र खिलाड़ी हैं. जॉनसन ने इससे पहले 2009 में यह पुरस्कार जीता था. जॉनसन के हमवतन पोंटिंग इसे लगातार 2006 और 2007 में जीतने में कामयाब रहे थे. इसके अलावा राहुल द्रविड़ (2004), जैक्स कैलिस और एंड्र फ्लिंटॉफ (2005), शिवनारायण चंद्रपॉल (2008), सचिन तेंदुलकर (2010), जोनाथन ट्रॉट (2011), कुमार संगकारा (2012) और माइकल क्लार्क (2013) भी यह पुरस्कार को जीत चुके हैं.

Advertisement

जॉनसन को दुबई में पांच नवंबर को घोषित टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भी चुना गया था. साथ ही भारत के भुवनेश्वर कुमार को पिपल्स चॉइस अवार्ड का विजेता घोषित किया गया.

ICC अवॉर्ड की पूरी लिस्ट
ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी): मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)
ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयरः मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)
ICC बेस्ट महिला वनडे क्रिकेटरः सारा टेलर (इंग्लैंड)
ICC बेस्ट वनडे प्लेयर ऑफ द ईयरः ए बी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
ICC बेस्ट इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयरः गैरी बैलेंस (इंग्लैंड)
ICC एसोसिएट ऐंड एफिलिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयरः प्रेस्टन मोमंसेन (स्कॉटलैंड)
ICC बेस्ट T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयरः एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
ICC बेस्ट T20 वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयरः मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट कप्तान)
ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेटः कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड)
ICC पिपल्स चॉइस अवार्डः भुवनेश्वर कुमार (भारत)
ICC डेविड सेफर्ड ट्रॉफी फॉर अंपायर ऑफ द ईयरः रिचर्ड केट्लेबॉरो (लगातार दूसरी बार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement