Advertisement

स्टार्क की इस खतरनाक गेंद को दिग्गजों ने माना 'बॉल ऑफ द एशेज'

मिशेल स्टार्क की इस खतरनाक गेंद को देखकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया.

मिशेल स्टार्क टीम के साथ जश्न मनाते हुए मिशेल स्टार्क टीम के साथ जश्न मनाते हुए
विश्व मोहन मिश्र
  • पर्थ,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

पर्थ में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर एक बार फिर से एशेज की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पांचवें दिन इंग्लैंड को पारी और 41 रनों से हरा दिया.

लेकिन, इस टेस्ट मैच में जिस चीज ने सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा वह थी मिशेल स्टार्क की 'बॉल ऑफ द एशेज'. पर्थ टेस्ट के चौथे दिन कंगारू गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहने को तो एक ही विकेट ली, लेकिन उनकी गेंद देख पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया.

Advertisement

दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मिशेल स्टार्क ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस को एक ऐसी गेंद डाली, जो इस खेल में बहुत कम देखने को मिलती है. अराउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे स्टार्क ने 144 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी जो पहले मिडिल स्टंप की ओर जाती दिखी, लेकिन गेंद पिच हुई तो वह टर्न होकर ऑफ स्टंप ले उड़ी.

स्टार्क की इस गेंद का इंग्लिश बल्लेबाज विंस के पास कोई जवाब नहीं था. मिशेल स्टार्क की इस शानदार गेंद को देखने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न और केविन पीटरसन ने स्टार्क की गेंद को बॉल ऑफ द एशेज का नाम दे डाला.

बता दें कि जोश हेजलवुड (5/48) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 41 रनों से मात देकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली है. अपनी पहली पारी नौ विकेट खोकर 662 रनों पर घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 259 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी अच्छी गेंदबाजी के दम पर वाका क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 218 रनों पर समेट दी और 3-0 से एशेज सीरीज अपने नाम कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement