Advertisement

मिताली राज ने विमेंस क्रिकेट में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ मिताली राज ने 71 रनों की पारी खेल कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

मिताली राज मिताली राज
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस वर्ल्ड कप में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना (90), पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज (71) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मेजबान इंग्लैंड के सामने 283 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

लगातार 7 पारियों में 50+स्कोर बनाने का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ मिताली राज ने 71 रनों की पारी खेल कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बेहतरीन फॉर्म में चल रही मिताली, विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकार मिताली ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Advertisement

ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर
मिताली राज ने अपनी लगातार 7 वनडे पारियों में 70*, 64, 73*, 51*, 54, 62* और 71 रनों की पारी खेलकर विमेंस क्रिकेट में 7 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. मिताली से पहले तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर, इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने वनडे क्रिकेट की लगातार छह पारियों में अर्द्धशतक लगाया था.

श्रीलंका से लेकर इंग्लैंड तक, नहीं रुकीं मिताली
मिताली ने इस रिकॉर्ड की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ की थी.इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा अर्द्धशतक लगाया. मिताली ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरी पारी में अर्द्धशतक लगाया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन अर्द्धशतक पूरा कर रिकॉर्ड की बराबरी की. लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 71 रनों की पारी के साथ उन्होंने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement