Advertisement

शादी से 5 दिन पहले मिथुन के बेटे पर रेप, जबरन गर्भपात का आरोप, FIR का आदेश

महाअक्षय और योगिता बाली पर पीड़िता ने रेप, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. रोहिणी कोर्ट ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.

Mahaakshaya rape allegations:  मिथुन की पत्नी, बेटे पर FIR दर्ज करने का आदेश Mahaakshaya rape allegations: मिथुन की पत्नी, बेटे पर FIR दर्ज करने का आदेश
आशुतोष कुमार मौर्य/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय शादी से महज 5 दिन पहले रेप केस में फंसते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने पुलिस को महाक्षय के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात करवाने का केस दर्ज करने आदेश दिया है. इतना ही नहीं मिथुन की पत्नी योगिता बाली को भी बेटे के जुर्म में सह-आरोपी बनाए जाने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

रोहिणी कोर्ट ने महाक्षय और योगिता बाली के खिलाफ बेगमपुरा थाने में IPC की धाराओं 376, 313, 328, 417, 506 के तहत FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. महाक्षय और योगिता बाली पर पीड़िता ने रेप, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. महाक्षय या योगिता बाली की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं और बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. पीड़ित अभिनेत्री ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है कि महाक्षय ने शादी का झांसा देकर काफी वक्त तक उनका शारीरिक शोषण किया और अब किसी और से शादी करने जा रहे हैं.

एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि 2015 में महाक्षय ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया. बाद में शादी का झांसा देकर भी महाक्षय लगातार उसका शारीरिक शोषण करते रहे.

Advertisement

अपनी शिकायत में इस एक्ट्रेस ने कहा है कि इसी साल महाक्षय ने उसकी कुंडली भी मांगी थी और कहा था कि वह अपने माता-पिता को उसके साथ शादी करने के लिए राजी कर लेंगे, लेकिन बाद में वह मुकर गए.

जानकारी के मुताबिक, तकरीबन दो दर्जन फिल्मों में काम कर चुकी पीड़ित अभिनेत्री की महाक्षय से मुलाकात फिल्म के सेट पर ही हुई थी. एक्ट्रेस का दावा है कि वह महाक्षय चक्रवर्ती के साथ तकरीबन 4 साल रिलेशनशिप में रही. इस दौरान वह गर्भवती भी हुई, लेकिन महाक्षय ने जबरन दवाइयां देकर उसका गर्भपात करवा दिया.

एडल्ट स्टार के साथ नजर आ चुके हैं मिमोह

बता दें कि महाक्षय का प्रख्यात फिल्म निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा के साथ कुछ महीने पहले ही रोका हुआ था. महाक्षय और मदालसा की 7 जुलाई को शादी तय है. मदालसा भी तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement