Advertisement

मिजोरम चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, छात्रों को लैपटॉप देने का वादा

मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला दो क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे. पूर्वोत्तर में मिजोरम एक मात्र राज्य है जहां कांग्रेस का शासन है. ऐसे में कांग्रेस इस बार भी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर राज्य की सत्ता में बने रहने की पूरी कोशिश करेगी.

मिजोरम के सीएम ललथनहवला (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव) मिजोरम के सीएम ललथनहवला (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

कांग्रेस ने मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. कांग्रेस ने राज्य में सत्ता में वापस आने पर कक्षा 10 पास करने वालों और इससे ऊंचे दर्जे के छात्रों को फ्री लैपटॉप देने का वादा किया है.

मुख्यमंत्री ललथनहवला ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. पार्टी ने किसानों और युवाओं के लिए अपना महत्वपूर्ण कार्यक्रम जारी रखने का वादा किया है. पूर्वोत्तर में मिजोरम एकमात्र राज्य है, जहां कांग्रेस सरकार में है और बीजेपी नेताओं ने कहा कि पूर्वोत्तर के आठों राज्यों से विपक्षी नेताओं को बाहर करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.

Advertisement

ललथनहवला पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी हैं. वह 2008 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं. पार्टी के मेनिफेस्टो में उन्होंने कहा कि मिजोरम में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने पर कक्षा दसवीं परीक्षा पास करने वालों और ऊंचे दर्जे के छात्रों को हर साल लैपटॉप दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ललथनहवला चंफई (दक्षिण) और सेरछिप सीटों से चुनाव लड़ेंगे. दोनों सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं. बता दें कि पूर्वोत्तर में मिजोरम एक मात्र राज्य है जहां कांग्रेस का शासन है. कांग्रेस मिजोरम में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

बीजेपी मिजोरम में कांग्रेस को सत्ता से हटाने की कोशिश में जुटी है. नामांकन की प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू होगी और 9 नवंबर तक नाम दाखिल किए जा सकेंगे. मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे और मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement