Advertisement

बिशप पर रेप का आरोप, शिकायतकर्ता नन को केरल के विधायक ने बताया वेश्या

जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर नन की ओर से लगाए गए रेप के आरोपों के बाद केरल के विधायक का विवादास्पद बयान सामने आया है. इस बयान में उन्होंने कार्रवाई की मांग कर रही नन को वेश्या करार दिया है.

आरोपी की ग‍िरफ्तारी की मांग करतीं प्रदर्शनकारी नन आरोपी की ग‍िरफ्तारी की मांग करतीं प्रदर्शनकारी नन
राहुल झारिया
  • केरल/जालंधर,
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर नन की ओर से लगाए गए रेप के आरोपों के बाद केरल के विधायक का विवादास्पद बयान सामने आया है. इस बयान में उन्होंने कार्रवाई की मांग कर रही नन को वेश्या करार दिया है.

केरल से निर्दलीय विधायक पीसी जार्ज ने कहा, 'किसी को शक नहीं है कि नन एक वेश्या है. 12 बार उसने इसका आनंद लिया और तेरहवीं बार ये रेप हो गया?  उसने पहली बार में ही इस बात की शिकायत क्यों नहीं की?'

Advertisement
बता दें कि पंजाब के जालंधर में जुलाई महीने में नन ने जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ रेप और शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपों के मुताबिक, आरोपी बिशप का काम के सिलसिले में अक्सर केरल आना होता था. इस दौरान उसने कई बार नन के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

मीडिया द्वारा इस मामला को जोर-शोर से उठाए जाने के बाद लोगों ने इसे लेकर दबाव बनाए जाने से केस की जांच शुरू की गई. पिछले महीने केरल से जांच टीम जालंधर गई और आरोपी बिशप के बयान दर्ज किए गए. पूछताछ के बाद वापस लौटी केरल पुलिस का कहना था कि वे शिकायतकर्ता नन के बयान में और स्पष्टता चाहते हैं.

हालांकि, उनके लौटने के तीन हफ्तों के बाद अब भी नन के ताजा बयान दर्ज नहीं कराए जा सके हैं. इसी के खिलाफ नन ने आरोपी बिशप की गिरफ्तारी की मांग करने केरल की कोर्ट में जाने का फैसला किया.

Advertisement

शनिवार को ज्वांइट क्रिश्चियन काउंसिल समेत ननों के एक समूह ने आरोपी बिशप के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

केरल हाईकोर्ट के बाहर इंसाफ पाने प्रदर्शन करने वाली ननों में से पांच नन कुराविलांगद के कॉन्वेंट से हैं. प्रदर्शनकारी ननों के मुताबिक, मामले में राज्य सरकार और चर्च का रवैया निराशाजनक रहा है.

मामले पर रविवार को सीपीएम पोलित ब्यूरों की सदस्या सुभाषिनी अली ने विधायक जार्ज के बयान की निंदा की है. सुभाषिनी ने कहा कि एक संगठन के प्रमुख के खिलाफ ननों ने इस तरह के आरोप लगाकर साहस दिखाया है. इन हालात में लोगों से जुड़े किसी शख्स का इस तरह का बयान भयावह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement