Advertisement

MLA's ने की मांग, तेजस्वी यादव को बनाया जाए RJD विधायक दल का नेता, लालू करेंगे फैसला

बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है और इस बीच शुक्रवार को आरजेडी विधायक दल की पटना में बैठक भी हुई. इस बैठक में आरजेडी के कई विधायकों ने लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा.

लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव
रोहित गुप्ता
  • पटना,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो चुकी है और इस बीच शुक्रवार को आरजेडी विधायक दल की पटना में बैठक भी हुई. इस बैठक में आरजेडी के कई विधायकों ने लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा.

विधायकों ने फैसला लेने के लिए लालू को किया अध‍िकृत
बैठक में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और दोनों बेटे तेजस्वी तथा तेज प्रताप मौजूद रहे. लालू और राबड़ी मंच पर बैठे, जबकि पहली बार एमएलए चुने गए तेज प्रताप और तेजस्वी पार्टी के बाकी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठे. विधायकों ने पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने का अंतिम फैसला आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर छोड़ दिया है.

Advertisement

कौन बनेगा उप मुख्यमंत्री?
कयास लगाए जा रहे थे कि तेजस्वी को बिहार का उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन गुरुवार को इन अटकलों पर काफी हद विराम लग गया. वैसे 'आज तक' से खास बातचीत में तेज प्रताप ने कहा था कि पार्टी हाईकमान तय करेगी कि उनके परिवार से उप मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए. तेजस्वी के साथ उनकी बहन मीसा भारती भी उप मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल बताई जा रही थीं.

नीतीश को सर्वसम्मति से चुना गया नेता
विधायक दल की बैठक राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हुई और बेटे को लेकर राबड़ी तथा लालू कोई फैसला नहीं कर पाए. शनिवार को इस पर फैसला लेने के लिए राबड़ी देवी के घर पर दोपहर एक बजे बैठक होगी. आरजेडी विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को सदन का नेता चुना. शन‍िवार को महागठबंधन की बैठक में इस पर फैसला होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement