Advertisement

तारक मेहता: हिंदी को मुंबई की आम भाषा बताने पर बवाल, मेकर्स को मांगनी पड़ी माफी

बता दें कि शो में दिखाया गया था कि हिंदी भाषा मुंबई की आम भाषा है. इसलिए सभी लोग हिंदी में बात करेंगे तो गलतफहमी पैदा नहीं होगी.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पोस्टर तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भाषा को लेकर आए एपिसोड्स की वजह से बवाल मच गया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शो की टीम से काफी नाराज हो गई. प्रोड्यूसर अमय कोपर ने शो के मेकर्स से माफी की मांग की. जिसके बाद अब शो के मेकर असित मोदी ने सोशल मीडिया पर इस मसले को लेकर सफाई दी है.

असित मोदी ने ट्वीट में क्या लिखा?

Advertisement

बता दें कि शो में दिखाया गया था कि हिंदी भाषा मुंबई की मोस्ट कॉमन भाषा है.असित मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मुंबई महाराष्ट्र में है और हमारे महाराष्ट्र की राजभाषा भाषा मराठी ही है. इस में कोई डाउट नहीं है. मैं भारतीय हूं. महाराष्ट्रियन हूं और गुजराती भी हूं. सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूं. 🙏🏻🙏🏻 जय हिन्द."

इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा) कह रहे हैं- भारत की आर्थिक राजधानी और महाराष्ट्र का खूबसूरत शहर मुंबई, जहां कि स्थानीय और आधिकारिक भाषा मराठी है. हमने पिछले एपिसोड में चंपक चाचा के जरिए ये कहा था कि यहां कि आम भाषा हिंदी है. इसका भावार्थ ये ही था कि मुंबई ने खुले मन से हर प्रांत के लोगों को और हर भाषा को सम्मान दिया है, प्यार दिया है. फिर भी चंपक चाचा की इस बात से किसी को ठेस पहुंची हो तो हम तहे दिल से माफी मांगते हैं.

Advertisement

बता दें कि अमय ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा था कि तारक मेहता के लोग ये बात जानते हैं कि मुंबई की मुख्य भाषा मराठी है फिर भी ये लोग प्रोपेगेंडा को प्रमोट कर रहे हैं. महाराष्ट्रीय लोग जो भी इस शो का हिस्सा हैं उन्हें इस तरह के स्टेटमेंट का सपोर्ट करने के लिए शर्म आनी चाहिए.

करीना कपूर ने इरफान को बताया शानदार एक्टर, बोलीं- कमाल के परफॉर्मर

एक्ट्रेस विद्या बालन ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

वहीं MNS की जनरल सेक्रेटरी शालिनी ठाकरे ने भी इसकी आलोचना की थी. साथ ही शो के मेकर्स को चेतावनी भी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement