Advertisement

MNS नेता पर जानलेवा हमला, BJP नेता पर लगाए आरोप...

बीती रात मुंबई के वार्ड क्रमांक 166 से जीते हुए मनसे के नेता पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में 5 और कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. पीड़ित के परिवारवालों के मुताबिक यह हमला इसी वार्ड के हारे हुए बीजेपी नेता ने करवाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में बीजेपी नेता के साथ कुछ और लोगों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है.

MNS MNS
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

बीती रात मुंबई के वार्ड क्रमांक 166 से जीते हुए मनसे के नेता पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में 5 और कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. पीड़ित के परिवारवालों के मुताबिक यह हमला इसी वार्ड के हारे हुए बीजेपी नेता ने करवाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में बीजेपी नेता के साथ कुछ और लोगों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है. हालंकि पुलिस इसे राजनीतिक मामला मानने से भी इंकार नहीं कर रही है.

Advertisement

हार को नहीं पचा पाये बीजेपी उम्मीदवार सुधीर खाटू
मनसे नेता और कार्यकर्कताओं का कहना है कि वे हार से बौखलाए हैं और हमले कर रहे हैं. हमले में मनसे के उम्मीदवार समेत 5 और भी लोग घायल हैं. पुलिस के मुताबिक इसमें 20-25 लोग शामिल थे. उन पर हॉकी और डंडे से हमला किया गया.

नगरनिगम चुनाव के जश्न के दौरान हुआ हमला
महाराष्ट्र के 10 नगरनिगम चुनाव में से 8 जगहों पर मिली सफलता से जहां बीजेपी जश्न मना रही है. वहीं बीएमसी चुनाव में वार्ड नंबर 166 से जीते मनसे उम्मीदवार संजय तुर्डे भी अपने घर के बाहर जीत का जश्न मना रहे थे. बीएमसी चुनाव में वार्ड नंबर 166 के बीजेपी के उम्मीदवार सुधीर खाटू अपनी हार नहीं पचा पाये और जश्न मना रहे मनसे के उम्मीदवार संजय तुर्डे और उनके कार्यकर्ताओं पर अचानक अपने 20-25 कार्यकर्ताओं के साथ जानलेवा कर दिया.
लोग इस बात को समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ. पीड़ित के जिस्म पर जख्म के निशां बयां कर रहे हैं कि हमला कितना भयानक होगा. इस हमले में तुर्डे समेत और 5 कार्यकर्ताओं के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर है. हालांकि पुलिस बीजेपी के नेता का नाम खुलकर नहीं बता रही है.

Advertisement

पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है. इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं राजनीतिक मामला होने की वजह से पुलिस किसी भी पार्टी का नाम लेने से बच रही है. हालांकि वे दबी जुबान में रंजिश की बात स्वीकारते हैं. सभी घायलों का इलाज अभी राजावाड़ी अस्पताल में चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement