Advertisement

उद्धव के घर के बाहर राज ठाकरे की पार्टी ने लगाए पोस्टर, ‘घुसपैठिये भगाएं सीएम’

नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शिवसेना पर निशाना साधा है. मनसे कार्यकर्ताओं ने मातोश्री के बाहर पोस्टर चस्पा कर उद्धव ठाकरे को पहले बांद्रा से घुसपैठिये बाहर निकालने के लिए कहा है.

मनसे ने लगाए हैं शिवसेना के खिलाफ पोस्टर (फोटो: राज ठाकरे, ANI) मनसे ने लगाए हैं शिवसेना के खिलाफ पोस्टर (फोटो: राज ठाकरे, ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

  • मनसे का शिवसेना पर बड़ा हमला
  • मातोश्री के बाहर लगाए गए पोस्टर
  • ‘मोहल्ले से घुसपैठिये बाहर करें CM’

महाराष्ट्र में जब से शिवसेना ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है, तभी से राजनीतिक समीकरण बदलते हुए नज़र आ रहे हैं. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नए कलेवर के साथ मैदान में है और अब शिवसेना पर ही हमले तेज कर रही है. शुक्रवार को मनसे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए हैं, जिसमें पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की शुरुआत उनके मोहल्ले से करने को कहा है.

Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से चस्पा किए गए पोस्टर में लिखा है, ‘माननीय मुख्यमंत्री, अगर आप बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए सीरियस हैं, तो सबसे पहले शुरुआत अपने क्षेत्र बांद्रा से ही करें. क्योंकि वह इलाका घुसपैठियों से भरा हुआ है’.

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार राज्य में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन (NRC) लागू नहीं करेगी. वहीं नागरिकता संशोधन एक्ट के संसद में पेश होने के वक्त भी पार्टी ने सदन से वॉकआउट कर दिया था.

नए अंदाज में आक्रामक हुई मनसे

बीते दिनों अपनी पार्टी के कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने पार्टी का नया झंडा लॉन्च किया था. पहले जो झंडा पांच रंगों से भरपूर था, वो अब भगवामय हो गया है. पार्टी का झंडा बदला तो कामकाज का तरीका भी बदल गया. कुछ दिनों में पार्टी ने नागरिकता संशोधन एक्ट का खुलकर समर्थन तो नहीं किया, लेकिन घुसपैठियों के खिलाफ सख्त भाषा का प्रयोग किया है.

Advertisement

इसे पढ़ें... महाराष्ट्र में मनसे ने लगाए पोस्टर, ‘बांग्लादेशी देश छोड़ो, वरना अपने स्टाइल से भगाएंगे’

राज ठाकरे ने इसी कार्यक्रम के दौरान अपने बेटे अमित ठाकरे को लॉन्च किया और नई पीढ़ी के लिए रास्ता तैयार कर दिया. गौरतलब है कि राज ठाकरे की गिनती उन नेताओं में होती है, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे पहले नरेंद्र मोदी के हक में आवाज़ उठाई थी. लेकिन कार्यकाल के दौरान राज ठाकरे ही नरेंद्र मोदी पर बरसते हुए भी नज़र आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement