Advertisement

MNS की धमकी के बाद इन पाकिस्तानी कलाकारों को छोड़ना पड़ सकता है भारत...

उरी हमले से गुस्साए भारतीयों में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत रोष है और इसका खामियाजा देश में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को भुगतना पड़ सकता है...

फवाद खान फवाद खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

उरी हमले के कुछ दिन बाद भी इस मामले में भड़की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है और इसका खामियाजा देश में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को भुगतना पड़ सकता है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को अगले 48 घंटों में देश छोड़ने की धमकी दे डाली है.

इन कलाकारों में फवाद खान, अली जफर, माहिरा खान, राहत फतेह अली खान, इमरान अब्बास, मावरा होकेन और आतिफ असलम ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने भारत को अपना दूसरा घर बना लिया है. इससे पहले भी शिव सेना ने मुंबई में गजल गायक गुलाम अली के शो को कैंसल करा दिया था.

Advertisement

आइए जानें, इन कलाकारों के बॉलीवुड में करियर के बारे में...

1. फवाद खान
फवाद खान ने फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब हाल में करण जौहर के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज होने वाली है. खबर है कि वह जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ एक फिल्म में दिखेंगे जिसे सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.

2. अली जफर
अली जफर ने बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया जैसे, मेरे ब्रदर की दुल्हन, तेरे बिन लादेन और लदंन पेरिस न्यूयार्क. सूत्रों की मानें तो वह गौरी शिंदे की अगली फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे.

3. माहिरा खान
माहिरा खान पाकिस्तान की जानी मानी अदाकारा हैं और वह जल्द ही शाहरुख खान के अपोजिट 'रईस' फिल्म में नजर आएंगी.

Advertisement

4. राहत फतेह अली खान
राहत फतेह अली खान को कौन नहीं जानता और यहां बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट उनके हाथ में हैं.

5. मावरा होकेन
'सनम तेरी कसम' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मावरा को कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया गया है.

6. इमरान अब्बास
जानिसार और क्रिचर 3D जैसी फिल्मों में काम कर चुके इमरान अब्बास को भी गेस्ट रोल में फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल में' में देखा जा सकता है.

7. आतिफ असलम
आमिफ असलम एक बेहतरीन सिंगर हैं जिनके गानों का पूरा देश दीवाना है. आतिफ असलम ने हाल में कई गानों के लिए अरजीत सिंह को रिप्लेस किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement