Advertisement

'रईस' के लिए फरहान अख्तर का आर्मी फंड में 5 करोड़ देने से इंकार, MNS ने दी देख लेने की धमकी

एक्टर और फिल्म डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को कास्ट करने के लिए MNS की शर्त के मुताबिक आर्मी फंड में 5 करोड़ रुपये देने से इंकार कर दिया है जिसके चलते MNS ने उन्हें धमकी दे डाली है.

 फरहान अख्तर फरहान अख्तर
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

पाकिस्तान आर्टिस्ट बैन मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(एमएनएस) ने मांग की थी कि जो भी प्रोड्यूसर अपनी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को काम देगा उसे इंडियन वेलफेयर फंड में 5 करोड़ रुपये का दान देना होगा. हालांकि एमएनएस की इस मांग का विरोध करते हुए रक्षा मंत्रालय ने यह साफ कह दिया था कि उन्हें ऐसे किसी के दान की जरूरत नहीं है, सेना को पॉलिटिक्स से दूर रखा जाए.

Advertisement

लेकिन हालिया खबर की बात करें तो बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर को उनकी आने वाली शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रईस' की रिलीज को लेकर एमएनएस ने धमकी दी है. इस फिल्म में दरअसल शाहरुख के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को साइन किया गया है, जिसके चलते इस फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तार को एमएनएस की मांग के मुताबिक 5 करोड़ रुपये सेना के कोष में दान देने को कहा गया है. लेकिन फरहान अख्तर ने इस राशि को देने से साफ इंकार कर दिया है. फरहान के इस फैसले के बाद एमएनएस सिने विंग के प्रेसिडेंट अमेया खोपकर ने Mid Day अखबार से कहा, 'रिलीज नजदीक आने दो फिर देख लेंगे. और वैसे भी वो लोग कहां गए जो उस वक्त मौजूद थे जब 5 करोड़ रुपये वाला फैसला लिया गया था? अब सभी अचानक से जाग गए हैं.'

Advertisement

वहीं फरहान अख्तर ने News18 को दिए गए बयान में कहा है, 'जब आर्मी ने खुद प्रोड्यूसर्स की ओर से वसूली जा रही इस रकम को लेने से मना कर दि‍या है तो ऐसे में रुपये देने का तो सवाल ही नहीं उठता.

करण जौहर और MNS की 5 करोड़ डील पर कुछ ऐसा बोले फरहान...

इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने यह भी कहा, 'यहां तक कि सरकार भी आपको यह नहीं कह रही है कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं. तो आप किसे सुन रहे हैं? आप उन लोगों को सुन रहे हैं जो आपको हिंसा के जरिए धमका रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement