Advertisement

Mobiistar XQ Dual रिव्यू: सेल्फी के लिए खरीदें, वर्ना रहने दें

भारतीय बजट स्मार्टफोन बाजार में एक नई कंपनी ने दस्तक दी है. Mobiistar का दो सेल्फी कैमरों वाला स्मार्टफोन XQ Dual है. इस रिव्यू में आप इसके बारे में पढ़ेंगे.

Mobiistar XQ Dual Mobiistar XQ Dual
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

वियतनाम की कंपनी Mobiistar ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक बजट स्मार्टफोन Mobiistar XQ Dual के साथ दस्तक दी है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. चूंकि यह बजट स्मार्टफोन है और भारतीय बाजार कमोबेश बजट स्मार्टफोन पर ही टिका है इसलिए इस सेग्मेंट में कई स्मार्टफोन हैं जिनसे इसका मुकाबला होगा.

Advertisement

क्या कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के सहारे मार्केट में अपनी पहचान बनाएगी सबसे बड़ा सवाल यही है. हमने इस स्मार्टफोन को यूज किया है और अब आप इसका रिव्यू पढ़ेंगे. रिव्यू के बाद आप खुद तय कर सकते हैं कि आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए या नहीं.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

स्मार्टफोन मेटैलिक बैक में दिया गया है और इसका वजन 160 ग्राम है. इसे थोड़ा कम किया जा सकता था. देखने में यह स्मार्टफोन ठीक ठाक लगता है. यूज करने में आसान है एक हाथ से आप इसे आराम से यूज कर सकते हैं. कंपनी ने इसमें 16:9 का ऐस्पेक्ट रेश्यो दिया है. हमारे पास रिव्यू के लिए ब्लैक वेरिएंट आया जो मुझे निजी तौर पर गोल्ड से बेहतर लगा और कई लोगों को इसमें दिया गया गोल्ड डिजाइन भी बेहतर लग सकता है.

Advertisement

रियर में एक कैमरा सेटअप है जबकि फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. फ्रंट में दाईं तरफ एलईडी फ्लैश लाइट दिया गया है. बॉटम में दो स्पीकर ग्रिल हैं और सेंटर में माइक्रो यूसबी पोर्ट है. ऊपर की तरफ हेडफोन जैक है.

बिल्ड क्वॉलिटी एवरेज है और इस बजट में मार्केट में पतले स्मार्टफोन है, लेकिन यह ऐसा नहीं है. कुल मिलाकर इस स्मार्टफोन का डिजाइन और बिल्ड क्वॉलविटी एवरेज है. ब्लैक वेरिएंट ज्यादा बेहतर है.

डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5.5 इंच है जो फुल एचडी है. डिस्प्ले ब्राइट है और आउटडोर यानी सूरज की रौशनी में अच्छा परफॉर्म करती है. स्क्रैच प्रोटेक्शन के लिए इसमें ड्रैगनट्रेल टफ ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. हालांकि यह हल्के स्क्रैच से ही बचा पाता है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 16:9 का है जो ट्रेंड के हिसाब से पुराना लगता है, क्योंकि इस सेग्मेंट में भी अब कंपनियां 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ फोन लॉन्च कर रही हैं.

परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 430 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 3GB रैम है 32GB की इंटरनल मेमोरी है. यूज करने के लिए आपको 27GB मेमोरी मिलती है. हालांकि आप चाहें तो माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ा भी सकते हैं.

हार्डवेयर की बात हो गई अब बात करते हैं सॉफ्टवेयर और यूजर इंटरफेस की. इस स्मार्टफोन में Android 7.1.2 आधारित कस्टम यूजर इंटरफेस दिया गया है. एंड्रॉयड लेटेस्ट होता तो और भी बेहतर होता लेकिन ऐसा नहीं है.

Advertisement

नॉर्मल यूज करेंते तो फोन हैंग नहीं होगा, लेकिन हेवी यूज में फोन गर्म भी होगा और हैंग भी करेगा. मल्टी टास्किंग ठीक ठाक है और एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना आसान तो है, लेकिन फास्ट नहीं है. आप इस स्मार्टफोन गेमिंग भी कर सकते हैं, लेकिन हेवी गेमिंग में लैग देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन में एक फ्रीजर ऐप फीचर है जो ऐप की स्पीड बढ़ाने में मदद करता है और पावर भी बचाता है. यह फीचर हमें पसंद आया. सेग्मेंट के हिसाब से स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस भी एवरेज है.

कैमरा

Mobistar XQ Dual में एक प्राइमरी कैमरा, जबकि दो सेल्फी कैमरा दिया गया है. पहला सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/2.0 है, जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है यह 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस है.

आउटडोर में अच्छी लाइटिंग कंडिशन है तो तस्वीरें अच्छी क्लिक होती हैं. डीटेलिंग भी ठीक होती हैं. इनडोर और लो लाइटिंग फोटोग्राफी में ये फोन निराश करता है. हालांकि सेल्फी कैमरा शानदार है और दोनों कैमरे मिल कर अच्छी तस्वीरें आउटपुट के तौर पर देते हैं. कैमरा का इंटरफेस सिंपल है और इसमें कुछ इफेक्ट्स बी दिए गए हैं. एलईडी फ्लैश भी दिया गया है और सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीरों में डीटेलिंग भी अच्छी है. सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें ब्यूटी फीचर्स दिए गए हैं जिसे यूज करके सेल्फी को बेहतर करने की कोशिश कर सकते हैं.

Advertisement

यह स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट करता है सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें दोनों 4G स्लॉट्स हैं, लेकिन पेंच ये है कि आप एक बार में एक ही 4G सिम एनेबल कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में हाईब्रिड सिम सपोर्ट है यानी आप एक सिम के साथ माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं या फिर आप चाहें तो दोनों सिम लगा सकते हैं और मेमोरी कार्ड हटा सकते हैं.

बैटरी

इसमे 3,000mAh की बैटरी दी गई है जो मिक्स्ड यूज पर दिन भर का बैकअप देती है. हालांकि पूरे दिन इंटरनेट से कनेक्टेड रखेंगे, सोशल मीडिया यूज करेंगे, वीडियोज देखेंगे और थोड़ी गेमिंग करेंगे तो 12 घंटे से पहले ही आपको चार्जर की जरूरत होगी. कुल मिला कर बैटरी बैकअप सही है और कम यूज पर एक दिन से ज्यादा भी बैकअप देती है और इसे हम एवरेज से ज्यादा कह सकते हैं.

आजतक रेटिंग- 6/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement